New Trending Song : संगीत दिल को कितना सुकून देता है. दुनिया में  कोई भी ऐसा व्यक्ती नहीं होगा, जिसे गाने सुनना पसंद न हो… खुशी के पल हो या गम के, गाने सुनकर हम अपना हालएदिल बयां करते हैं. हर मिजाज के हिसाब से गाने बनाए गए हैं. म्यूजिक ही एक ऐसी चीज है, जो सिर्फ मन को शांति देती है.

 

बारिश का मौसम चल रहा है, बारिश पर न जाने कितने गाने लिखे गए होंगे, लेकिन मुझे किशोर कुमार दा और लता जी का गाना ”रिमझिम गिरे सावन” बहुत पसंद है. ऐसे और भी कई गाने हैं, जिन्हें सौ बार से भी ज्यादा सुन लो, तो भी मन नहीं भरता. अब आप अपनी फेवरेट प्लेलिस्ट भी अपने फोन में क्रिएट कर सकते हैं. बढ़ते टेक्नोलौजी के कारण कोई भी गाने सुनना बहुत ही आसान हो गया है.

Woman using headphones for music at home in bed

ड्राइविंग, एक्सरसाइज, वाक करते समय गाने सुनने की बात ही अलग होती है. गाने सुनकर मन में एक अलग ही सुकून मिलता है. किसी भी काम में मन न लगे, तो अपना फेवरेट गाने सुन लें, आप उसी टाइम बूस्ट हो जाएंगे और पहले से बेहतर महसूस करेंगे. मेरे साथ ऐसा अक्सर होता है, जब किसी काम में मेरा मन नहीं लगता, मैं अपना फेवरेट प्लेलिस्ट सुन लेती हूं. यूं कहे तो गाने सुनकर इंसान एनर्जेटिक महसूस करता है.

गाने तो कई तरह के होते हैं, लाउड म्यूजिक, रोमांटिक म्यूजिक, स्लो म्यूजिक और लिरिक्स भी म्यूजिक के हिसाब से ही होते हैं. हालांकि पुराने गाने की लिरिक्स बहुत ही गहरे होते थे. उसमें म्यूजिक कम होता था, लेकिन आजकल के गानों में लिरिक्स से ज्यादा म्यूजिक होते हैं. कुछ लोगों को ये गाने पसंद होते हैं, तो वहीं कुछ लोग पुराने गाने ही सुनना पसंद करते हैं. पहले की तुलना में अब गाने के बोल भी बदल गए हैं.

Beautiful woman listening to music with headphones on the orange sofa apartments

पुराने गानों के रीमिक्स का ट्रेंड काफी पहले से चल रहा है. हालांकि इसके लिए सिंगर्स ट्रोल भी होते हैं. नई फिल्म Bad Newz के ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ के रीमेक पर लोग भड़क गए थे. खैर बौलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म के साथसाथ गाने के भी बोल बिगाड़े जाते हैं. आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बौलीवुड के कुछ नए ट्रेंडिग गाने लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड जरूर सुनें.

1.तौबा तौबा ( Bad Newz)

Bad Newz का ‘हुसन तेरा तौबा तौबा’ सौन्ग आजकल ट्रेंड में हैं. विक्की कौशल ने इस गाने पर शानदार डांस किया है. इन दिनों ये गाना हर किसी के जुबां पर है. इस गाने को बास्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है जबकि इसके सिंगर करण औजला हैं.

2. मार उड़ी (Sarfira)

अक्षय कुमार की फिल्म सिरफिरा ‘मार उड़ी’ गाने में एक्टर का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. इस गाने में आम आदमी बने अक्षय जिद्दी अंदाज में दिख रहे हैं. यह गाना उन सभी के लिए है, जो सपने देखने और असंभव को संभव करने की हिम्मत रखते हैं. इसे यदु कृष्णन, सुगंध शेखर, हेस्टन रोड्रिग्स और अभिजीत राव ने मिलकर गाया है. मनोज मुंतशिर का  लिखा गया गाना ‘मार उड़ी’ साहस का प्रतीक है.

3. ‘भैरव एंथम’ (Kalki 2898 AD)

‘भैरव एंथम’ इस गाने को मशहूर पंजाबी और बौलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है, इस गाने को सुनकर आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. दिलजीत ने इसे हिंदी के अलावा तमिल भाषा में भी गाया है. इस गाने को विजयनारायण और संतोष नारायणन ने भी आवाज दी है. राइटर कुमार ने ‘भैरव एंथम’ के लिरिक्स को लिखा है.

4. निकट (kill)

फिल्म किल के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. ‘निकट’ इस गाने को हारून गेविन ने कंपोज किया है और सिद्धांत कौशल ने इसे लिखा है. यह गाना प्यार करने वालों के लिए बहुत ही खास है. रेखा भारद्वाज का गाया यह गाना लोगों का दिल जीत रहा है.

5. चल करे तयारी (धर्मवीर 2)

मराठी फिल्म धर्मवीर 2 के गाने ‘चल करे तयारी’ संगीत प्रेमियों के बीच धूम मचा रही है. इस गाने की धून भी काफी शानदार है. इस गाने को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. यह गाना साहस को दर्शाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...