अपने बोल्ड अवतार और फैशन सेंस के लिए मशहूर टीवी अदाकारा निया शर्मा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस में बैठी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनकी क्लीवेज दिख रही है.

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

काफी बोल्ड ड्रेस के साथ निया ने डार्क पर्पल कलर की लिपस्टिक लगा रखी है. भले ही निया को अपना ये लुक अच्छा लग रहा हो लेकिन कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स को उनका यह लुक जरा भी पसंद नही आ रहा है. लोग उन्हें उनके इस लुक पर काफी ट्रोल कर रहे हैं.

entertainment

कुछ लोग निया के फैशन सेंस और लिपस्टिक का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और उनकी चुटकी ले रहे हैं. एक ने लिखा- छी, कितना गंदा लिपस्टिक कलर है. एक यूजर ने लिखा- कितनी गंदी लग रही हो. उल्टी करने का दिल कर रहा है तुम्हें देखकर. वहीं एक ट्रोलर ने निया को चुडै़ल तक कह दिया. तो एक ने लिखा- क्या आप भारत की सनी लियोनी बनने जा रही हैं?

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

यूं तो निया शर्मा को हर बार उनके फैशन को लेकर किए गए एक्सपेरिमेंट पर ट्रोल किया जाता है. लेकिन लगता है कि निया को ऐसी आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वे हर बार बड़े ही कौन्फिडेंस के साथ सोशलमीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

बता दें कि निया शर्मा इन दिनों वेब सीरीज ट्विस्टेड-2 की शूटिंग में बिजी हैं. कई टीवी शोज और वेब सीरीज में काम करने के बाद अब वे बौलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. खबर है कि निया विक्रम भट्ट की मूवी से सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री रने जा रही हैं. विक्रम भट्ट चाहते हैं कि वे अपने पिछले काम से कुछ अलग कर दर्शकों को सरप्राइज करें. स्टोरी के अलावा वो निया शर्मा के लुक से भी औडियंस को सरप्राइज करना चाहते हैं.

वीडियो : एविल आई नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...