सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. नुसरत की ओपन फोटोज को देखकर फैन्स भी उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. नुसरत ने सिल्वर शाइनिंग आउटफिट पहना है और इसके साथ उनके आंखों का मेकअप काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.

जरूरतमंदों की करती हैं मदद

नुसरत ने क्रिसमस पर गरीब और सेक्स वर्कर्स को कंबल बांटे थे. नुसरत ने दरअसल अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो पति निखिल जैन के साथ गरीबों और सेक्स वर्कर्स को कंबल बांट रही थीं. नुसरत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,’हर त्योहार अपने साथ खुशियां लेकर आता है. सभी को अपने प्यार से बांधे रखें. गरीबों से लेकर सेक्स वर्कर्स तक के लिए, हर कोई इस खुशी का पात्र है इसलिए इसे हर जगह फैलाएं .’

ये भी पढ़ें- फैमिली फंक्शन में पति संग जमकर मस्ती करतीं नजर आईं नुसरत जहां

मंगलसूत्र और सिंदूर लगाने पर दिया था ये जवाब…

नुसरत ने जब शादी के बाद सिंदूर लगाया था तो कई लोगों ने इस पर विवाद खड़ा किया. लेकिन नुसरत ने उन लोगों को करारा जवाब दिया था. नुसरत ने कहा था,‘मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं,जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है. जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हूं. मैं अब भी मुस्लिम हूं. लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्या पहनूं और क्या नहीं. आपका विश्वास पहनावे से परे होता है.’

 

View this post on Instagram

 

I loved u yesterday, I love u still, I always have, I always will… Happy Valentines Hubbilicious @nikhiljainoffcl

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

बता दें कि शादी के बाद नुसरत सभी हिन्दू त्यौहारों को सेलिब्रेट करती हैं. उनके पति निखिल भी उन्हें पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करते हैं. दोनों एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार भी जाहिर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद नुसरत जहां के ये लुक करें ट्राय

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...