संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म की रिलीज डेट ने कई फिल्मों का गणित बिगाड़ दिया है. 'पद्मावत' की रिलीज डेट के सामने आने के बाद से ही कई निर्देशक डरे हुए हैं. 'पद्मावत' से न भिड़ने का फैसला लेते हुए एक के बाद एक कई फिल्में अपनी रिलीज डेट बदल रही हैं.
मालूम हो कि मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म पहले ही अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ा चुकी हैं. पहले 'अय्यारी' ने अपनी रिलीज डेट बढ़ाई. जिसके बाद से अब तक 'परी', 'हेट स्टोरी 4' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी कई फिल्मों की रिलीज डेट बदली जा चुकी है. लेकिन ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमेन' की रिलीज डेट को बाकि फिल्मों की तरह आगे नहीं बढ़ाया गया है.
बौक्स औफिस पर 'पद्मावत' से भिड़ रही 'पैडमेन' को लेकर अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी फिल्म अपने निश्चित समय पर ही रिलीज होगी. फिल्म 'पैडमैन' बौक्स-औफिस पर कितना कमाई करती है, ये उनके लिए मायने नहीं रखता.
अक्षय ने हाल ही में सोनम कपूर और आर बाल्की के साथ एक कार्यक्रम के दौरान 'पैडमैन' के गीत 'साले सपने' लौन्च किया था. इस कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इसकी चिंता है कि 'पैडमैन' बौक्स औफिस पर कितनी कमाई करेगी ? इस सवाल पर अक्षय ने कहा, 'मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि यह फिल्म बौक्स औफिस पर कितनी कमाई करेगी. यह मेरे लिए मायने नहीं रखता.'
अक्षय ने कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी बात वह थी जब मैंने 3-4 युवाओं को मेरी वैनिटी वैन के बाहर मासिक धर्म के मुद्दे पर चर्चा करते देखा. मुझे लगता है कि यह इस फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 3-4 पुरुष मासिक धर्म के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए यह सोचना जरूरी नहीं कि यह फिल्म कितना कारोबार करेगी लेकिन हर सुबह, जब मैं अपने सोशल मीडिया पर नजर डालता हूं तो मैं देखता हूं कि लोग सैनिटरी पैड और मासिक धर्म के बारे में खुल कर चर्चा कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह मेरी फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन