पिछले काफी वक्त से ये खबरें सामने आ रही थीं कि टीवी के ‘अनुराग-प्रेरणा’ यानी पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस का ब्रेकअप हो गया है. और पार्थ ने तो किसी और के साथ डेटिंग भी शुरू कर दी है. लेकिन हाल ही में पार्थ ने जो फोटोज शेयर की हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों फिर से करीब आ रहे हैं.

एरिका-पार्थ ने साथ मनाई दीवाली…

जी हां, पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी ‘कसौटी जिंदगी के-2’ के स्टार्स के साथ दीवाली मना रहे हैं. इन फोटोज में एरिका भी नजर आ रही हैं. जो की पार्थ के बिल्कुल करीब खड़ी हुई हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए पार्थ ने लिखा- “Diwali spent with the people who I have spent most of my time this year”…

ब्रेकअप की खबरें हुई थीं वायरल…

कुछ वक्त पहले ही दोनों की ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. जबकि दोनों अक्सर साथ हैंगआउट करते नजर आते. इसी बीच दोनों के अलग-अलग लोगों से नाम भी जुड़े हैं. लेकिन फिर भी इन्होंने कुछ भी जाहिर नहीं होने दिया.

‘कसौटी’ का ये स्टार्स भी थे मौजूद…

इस दौरान पार्थ और एरिका के साथ कसौटी में ‘अनुपम’ का रोल करने वाले एक्टर साहिल आनंद भी मौजूद थे. जो शो में ‘अनुराग’ के जीजाजी के किरदार में है. इस टीवी शो में वो प्रेरणा और अनुराग के प्यार के गवाह के तौर पर दिखाए जाते है. कहीं, रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा तो नहीं?

 

View this post on Instagram

 

Watch all the celebrations ,fun ,madness in Star Diwali Night Tonite at 9.30 on Star Plus ?? #apnowalidiwali @starplus

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

कसौटी में चल रहा है ये ट्रैक…

शो में इन दिनों नया ट्रैक चल रहा है. जिसमें कोमोलिका नए चेहरे और नए नाम के साथ शो में वापस आ चुकी है और खुद को अनुराग को अपनी बीवी बता रही हैं. दरअसल, अनुराग ने अपनी याददाशत खो दी है और वो अपनी जिंदगी के दो साल भूल चुका है. जिसमें प्रेरणा भी शामिल है. दूसरी तरफ प्रेरणा मां बनने वाली हैं, ऐसे में वो अनुराग को छोड़कर नहीं जाना चाहती.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...