एक बार फिर गायिका व संगीतकार पायल देव ने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्माए गए फिल्म ‘राधे’के गाने ‘दिल दे दिया‘ को गाकर एक नए इतिहास का सूत्रपात किया है. ‘राधे‘ के इस गाने को संगीतकार हिमेश रेशमिया के निर्देशन में पायल देव ने अपनी सुमधुर आवाज से स्वरबद्ध किया है.
जीहॉ! वर्तमान समय में पायल देव की पहचान बिजी संगीतकार के रूप में होती है. जबकि पायल ने अपने करियर की शुरुआत एक गायिका के तौर पर किया था. अपनी बेहद अलहदा आवाज के लिए जाने जानेवाली और हर तरह के गानों को गाने को बहुत ही आसानी से गाने की काबिलियत रखनेवाली संगीतकारों की पहली पसंद बन गयी. मगर देखते ही देखते वह एक गायिका के साथ एक संगीतकार के तौर पर भी पहचाने जाने लगीं. यही वजह हे कि जब फिल्म‘राधे’के गीत ‘दिल दे दिया’को हिमेश रेशमिया ने संगीतबद्ध किया, तो उन्होने इसे गवाने के लिए पायल देव को बुलाया.
View this post on Instagram
खुद पायल देव कहती हैं- ‘‘हर गाना अपने आप में अनूठा होता है. और हर गाने को अनूठा बनाने का काम संगीतकार और म्यूजिक अरेंजर ही करते हैं. उसके बाद गायक से उम्मीद की जाती है कि वह उम्दा तरीके से उस गीत को गाए. हर बार जब मैं किसी गाने को अलग अंदाज में गाती हूं, तो वह मेरे लिए जीवन को बदलकर रख देने वाला अनुभव साबित होता है. ‘‘
https://www.youtube.com/watch?v=zPl7y5yBzuo
फिल्म‘राधे‘ के ‘दिल दे दिया‘ गाने की चर्चा करते हुए पायल कहती हैं-‘‘यह गाना मेरे लिए बहुत अहम है. क्योंकि इसके सलमान खान और हिमेश रेशमिया की जोड़ी जुड़ी हुई है. जिसके लिए मैंने अपनी आवाज दी है. हिमेश रेशमिया मेरी आवाज के टेक्सचर से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. एक संगीतकार के तौर पर वह अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. उनके लिए किसी गाने को गाना बेहद आसान होता है और इसी सहज तरीके से वह एक गायक को किसी गाने को गाने के लिए निर्देशित करते हैं. ‘‘
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन