बौलीवुड से हौलीवुड तक पहचान बनाने वाली एक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पेरिस में हैं, जहां वह अपने पति निक जोनास के साथ अपने जेठ की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची. शादी से पहले जोनस फैमिली याच पर गैट-टूगैदर करने पहुंची, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यहां निक और प्रियंका अपने लिए क्वालिटी टाइम भी निकालते दिखें. आइए आपको दिखाते हैं उनकी कुछ रोमेंटिक फोटोज…

ठुमके लगाती दिखीं प्रियंका

priyanka-dance

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक के साथ अपने जेठ की शादी में जहां लंच एन्जौय करती दिखाई दी तो वहीं डांस करती भी नजर आई.

जोनस परिवार भी आया नजर

jonas-family

प्रियंका के जेठ यानी जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी में शामिल होने के लिए पूरी जोनस फैमिली पेरिस पहुंच चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Web Series Review: द हैंडमेड्स टेल

सेलिब्रेशन से जुड़ी फोटोज हुईं वायरल

खूबसूरत ड्रेस में प्रियंका आईं नजर

सेलिब्रेशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा औरेंज कलर की रफल डीप नेक मैक्सी ड्रेस में नजर आईं. जिसके साथ लाइट मेकअप उनको परफेक्ट लुक दे रहा था.

ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर ने जीती कैंसर से जंग, मिलने पहुंचे फिल्मी सितारे

पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आईं प्रियंका

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में प्रियंका चोपड़ा पति निक के साथ रोमांटिक मूड में नजर आईं.

निक के साथ भी डांस करती दिखीं प्रियंका

सेलिब्रेशन में जहां एक तरफ प्रियंका फैमिली के साथ ठुमके लगाती नजर आईं तो वहीं पति निक के साथ कपल डांस करती हुई भी नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

Priyanka clicked with her sister in law sophie … #priyankachopra #sophie #hollywood #bollywood #nickjonas #highend

A post shared by ?Real Life? (@asalzindgi) on

बता दें,  प्रियंका के जेठ जो और सोफी इससे पहले लौस वेगास में शादी कर चुके हैं. जिसमें केवल बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे. जिसके बाद अब वह पेरिस में सोफी और जो धूमधाम से शादी करेंगे. वहीं शादी से पहले हाल ही में उन्होंने ने एक बैचलरेट पार्टी भी रखी थी.

ये भी पढ़ें- क्या सच में बिग बी की नातिन को डेट कर रहे हैं जावेद जाफरी के बेटे?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...