बौलीवुडऔर हौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के ससुराल में नन्ही परी ने कदम रखा है. हॉलीवुड एक्ट्रेस और गेम्स ऑफ थ्रोन्स फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर और उनके पार्टनर प्रियंका के जेठ जो जोनास एक बेबी गर्ल के माता-पिता बन गए हैं. वहीं बच्ची के नाम का भी खुलासा किया हो गया है. आइए आपको बताते क्या है बच्ची का नाम…
ये रखा है नाम
मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो और सोफी माता-पिता बन गए हैं. वहीं सोफी और जो ने अपनी पहली बच्ची का नाम भी रख दिया है. दोनों ने उसे विला नाम लिया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सोफी ने बच्ची को जन्म बीते बुधवार को लॉस एंजेलेस के एक अस्पताल में दिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच मां बनीं कुसुम फेम एक्ट्रेस रुचा गुजराती
2016 में डेट करना किया था शुरू
सोफी और उनके म्यूजिशियन पति ने साल 2016 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके दो सालों बाद, दोनों 2018 में रेड कार्पेट पर भी साथ नजर आए. एक इंटरव्यू में सोफी ने बताया था कि जो ने ही पहले एक्ट्रेस को प्रपोज किया था.
प्रियंका सोफी को लेकर निक ने कही थी ये बात
एक इंटरव्यू में वाइफ प्रियंका और सोफी टर्नर के रिलेशनशिप को लेकर निक जोनस ने कहा था कि मुझे ये सपना लगता है जहां मेरी बीवी और मंगेतर साथ में हो. साथ ही तीनों महिलाओं का एक बड़ा समर्थन रहा है क्योंकि उन्होंने जोनास ब्रदर्स को दोबारा लौंच करने के बारे में कहा था.
View this post on Instagram
Good luck @sophiet you are a boss babe. And are very loved.. #jsister #gameofthrones tonight
ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के पास पहुंचा उनका डॉगी फज, बहन ने शेयर की फोटो तो इमोशनल हुए फैंस
बता दें, प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर देवरानी जेठानी का रिश्ता होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे को प्रमोट करते और साथ में वक्त बिताते नजर आते हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.