शोनाली बोस द्वारा निर्देशित फिल्म "द स्काई इज़ पिंक" 44th  टोरेंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के गाला प्रेसन्टेशन में किया जायेगा. गाला प्रेसेन्टेशन के प्रीवियस स्लोट्स में वॉर्नर ब्रदर्स की बौक्स औफिस हिट फिल्म "ए स्टार इज़ बोर्न "एंड यूनिवर्सल स्टुडिओज़ अकैडमी अवार्ड विनिंग फिल्म "ग्रीन बुक" भी शामिल है

प्रियंका चोपड़ा जोनस, फरहान अख्तर और जायरा वसीम द्वारा अभिनीत इस फिल्म का प्रीमियर 13 सितंबर को टीआईएफएफ में किया जायेगा. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है. हर साल इस फेस्टिवल में दुनिया भर से आयी कई फिल्मो में से सिर्फ 20 फिल्मो का चयन गाला प्रेसन्टेशन के लिए किया जाता है और  "द स्काई इज पिंक" ’के लिए यह बड़े ही सम्मान की बात है की यह फिल्म पूरे एशिया से चुनी जाने वाली एकमात्र फिल्म है. फिल्म का निर्माण RSVP और रौय कपूर फिल्म्स ने इवानहो पिक्चर्स और पर्पल पेबल पिक्चर्स के सहयोग से किया है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद और बढ़ी नुसरत जहां की खूबसूरती, फोटो वायरल

निर्देशक  शोनाली  बोस का कहना है- " द स्काई इज पिंक " व्यक्तिगत रूप से मेरे दिल के बहुत ही करीब है, यह मूल रूप से एक असाधारण कहानी है, जो परिवार के होने के मायने दर्शाती है. मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं की "द स्काई इज़ पिंक" यह मेरी तीसरी फिल्म है जिसका प्रीमियर टोरेंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जा रहा है, मुझे इस पल का बेसब्री से इंतज़ार है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...