फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ (Pushpa 2) फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) गिरफ्तार हो गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को उनके घर से गिरफ्तार करके ले गई है. इस खबर के आने के बाद उनके फैंस बेहद दुखी है और सवाल ये भी है कि आखिर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने क्यों अरेस्ट किया.
अल्लू अर्जुन क्यों हुए अरेस्ट
एक्टर ऐसे समय में अरेस्ट हुए है, जब उनकी मूवी पुष्पा 2 कमाई का रिकौर्ड तोड़ रही है. आपको बता दें कि यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि अल्लू अर्जुन पुलिस के साथ जाते दिख रहे हैं.
4 दिसंबर को हुई ये घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी 4 दिसंबर की घटना से जुड़ी है. दरअसल, इस दिन हैदराबाद में संध्या थियेटर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग हुई थी. फिल्म की प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी.
स्क्रीनिंग के दौरान महिला फैन की हुई मौत
अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज कराया गया. अब हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक्शन लिया है और एक्टर को अरेस्ट कर लिया. खबरों के मुताबिक हैदराबाद पुलिस का आरोप है कि अल्लू अर्जुन पुलिस को बगैर बताए प्रीमियर में गए थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रीनिंग के दौरान रेवती नामक महिला की मौत से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. तेलुगु अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और संध्या थिएटर प्रबंधन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 118 (1) (चोट पहुंचाने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, थिएटर प्रबंधन ने न तो कोई व्यवस्था की थी और न ही एक्टर के आने की पहले से कोई सूचना दी गई थी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन