Pushpa 2 : कुछ समय पहले बिहार पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 का प्रमोशन इवेंट हुआ इस इवेंट को देखने के लिए और अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने के लिए पूरा मैदान भीड़ से खचाखच भरा था. अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने के लिए हजारों में आई भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया था. पुष्पा वन में अल्लू अर्जुन का एक डायलौग पुष्पा झुकेगा नहीं साला, इतना प्रसिद्ध हुआ कि आज 3 साल बाद भी यह डायलौग लोगों की जुबान पर है, यही डायलौग बोलने वाले अल्लू अर्जुन जब मुंबई के जे डब्लू मैरियट होटल में ट्रेलर लांच और खास इवेंट के लिए पहुंचे तो लोगों का प्यार और भीड़ को देखकर अल्लू अर्जुन ने उसी अंदाज में एक बार फिर कहा पुष्पा अब रुकेगा नहीं साला.
पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन के आगमन ने लगभग तहलका मचा दिया होटल के बाहर उनके प्रशंसकों की लगातार बढ़ती भीड़ पुष्पा 2 की सफलता की कहानी खुद ब खुद कह रही है. लगातार 3 सालों से इस फिल्म के लिए काम कर रहे अल्लू अर्जुन डायरेक्टर सुकुमार और भूषण कुमार सहित पूरी टीम ने फिल्म के 2:45 मिनट के टेलर द्वारा ही पुष्पा 2 की सफलता की कहानी कह दी है.
मेकर्स का दावा है पुष्पा 2 बौक्स औफिस पर 1500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है लेकिन अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 का क्रेज़ फिल्म रिलीज से पहले ही बहुत कुछ कह रहा है. पुष्पा 2 के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन कई अवतार के साथ वन मैन शो करते नजर आए हैं और उनका हर अवतार काबिले तारीफ नजर आ रहा है.
पुष्पा 2 का निर्माण पुष्पा वन से कहीं ज्यादा बेहतरीन है. फिल्म की रिलीज से पहले अपार लोकप्रियता को देखकर अब लगता है पुष्पा रुकेगा नहीं साला … यह हम नहीं कह रहे बल्कि अल्लू अर्जुन ने वहां मौजूद अपने फैंस का प्यार देखकर पुष्पा स्टाइल में यह बात कही है. ऐसे में यह कहना गलत ना होगा की पुष्पा 2 का आगाज तो बहुत जबरदस्त है अंजाम 5 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने पर पता चलेगा.