मीडिया में आए दिन सुर्खियों में रहने वाली आइटम गर्ल राखी सावंत एक बार फिर अपने फैंस के बीच छा गई हैं. इस बार कोई गाना नहीं बल्कि उनकी शादी सुर्खियों में हैं. हाल ही में राखी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ब्राइडल लुक की फोटो शेयर की है, जिसके बाद लोग उन्हें शादी की बधाइंया देने लग गए है. आइए आपको बताते हैं राखी की वायरल फोटो से जुड़ा पूरा मामला…

एनआरआई से शादी करने की फैली है अफवाह

कुछ समय से खबरें आम थीं कि राखी ने किसी एनआरआई से शादी रची ली है. वहीं उनके ब्राइडल लुक की फोटो के बाद फैंस ने खबरों को सच मानना शुरू कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

Deepak kalal ko jawab @deepakkalalofficial @theindiankendoll @aajtak @tiktok @tiktokindia_app

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार मामूट्टी ने किया प्राची तेहलान के ममंगम लुक का खुलासा

शादी की खबरों की अफवाह पर राखी ने खोली जबान

 

View this post on Instagram

 

Only 7 minutes to go

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

शादी की अफवाहों के बारे में जब राखी से पूछा गया तो वह काफी हैरान नजर आई, जिसके बाद उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में सबके सामने खुलकर बात की. कहा- पता नहीं लोग मेरी शादी के बारे में क्यों बातें करते हैं. मैं सिंगल हूं… मैंने तो अभी तक शादी करने के बारे में सोचा भी नहीं है.

फोटोशूट के लिए बनीं दुल्हन

 

View this post on Instagram

 

bridel shooting

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज राखी की शादी की नहीं बल्कि एक फोटशूट का हिस्सा है, जिसमें राखी एक दुल्हन के लिबास में पोज देती नजर आईं. वहीं अपने फोटशूट के दौरान राखी एक क्रिश्चियन दुल्हन के लुक में नजर आई, जिसके साथ उन्होंने पर्पल कलर का लिप कलर लगाया हुआ है. अपने सफेद ब्राइडल जोड़े के साथ राखी ने हाथों में लाल चूड़ा पहना हुआ है. इतना ही नहीं फोटोशूट को शानदार बनाने के लिए राखी ने हाथ में मेहंदी भी लगाई हुई है.

ये भी पढ़ें- ‘खुशी’ नहीं बल्कि ये हैं जाह्नवी कपूर की ‘फेवरेट सिस्टर’

फैन्स ने राखी को दी बधाइंया

जहां एक तरफ पूरी इंडस्ट्री में राखी की शादी की अफवाह फैल गई है वहीं लोग उन्हें शादी बधाइयां देने में लग गए है. राखी के फैंस उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई फोटो पर कमेंट करके शादी की बधाइयां दे रहे हैं.

बता दें एक्ट्रेस राखी टीवी से लेकर बौलीवुड तक अपनी एक्टिंग और डांसिग के लिए पौपुलर हैं. वहीं वह कईं आइटम नंबर्स से लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें ‘स्ट्रीट डांसर’ के गाने की प्रैक्टिस करती नजर आईं नोरा फतेही, वीडियो वायरल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...