फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव यानी एक्टर राणा दग्गुबाती अपनी मंगेतर मिहिका बजाज से जल्द शादी करने वाले हैं. बीते दिनों सगाई की फोटोज ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा दिया था, जिसके बाद अब शादी की रस्मों के शुरू होते ही फैंस भी फोटोज देखने के लिए बेकरार हैं. आज हम आपको साउथ स्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज के हल्दी की रस्मों की कुछ फोटोज दिखाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…
हल्दी की रस्मों हुई पूरी
बीती शाम राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हल्द की रस्मों को पूरा किया गया. इस दौरान साउथ का ये कपल एक साथ जमकर मस्ती करता नजर आया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में हल्दी की रस्मों को खूब इंजौय करते नजर आ रहे हैं. वहीं राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत लुभा रहा है.
रोमांटिक फोटोज हुई वायरल
रस्मों के दौरान राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज एक साथ बैठे नजर आए. फोटोज में राणा दग्गुबाती, मिहिका बजाज की बात सुनकर खिलखिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस दोनों की जोड़ी की खूब तारीफें करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- समीर शर्मा सुसाइड: नहीं रहे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘शौर्य’, घर पर मिली डेड बॉडी
इस लुक में नजर आया कपल
हल्दी की रस्मों के दौरान मिहिका बजाज देसी अंदाज में पीले रंग के बहुत लहंगे में खूबसूरत लग रही थी तो वहीं राणा दग्गुबाती एकदम ट्रेडिशनल अंदाज में वाइट धोती और कुर्ते में नजर आए. साथ ही हल्दी की रस्मों का हिस्सा बनने से पहले मिहीका बजाज ने जमकर फोटोशूट करवाती नजर आईं.
View this post on Instagram
@miheeka for her #mehndi 🌸 @makeupartisttamanna #southindianbride #miheekabajaj #ranadaggubati
फैंस को कहा शुक्रिया
हल्दी की रस्मों को निभाने के बाद राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर अपनी और मिहीका बजाज की एक फोटो शेयर करते हुए अपने दोस्त और फैंस को धन्यवाद कहा.
ये भी पढ़ें- मिलिए ‘अनुपमा’ की ‘काव्या’ से, जो है मिथुन चक्रवर्ती की बहू
बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हो रही शादी में प्रोटोकौल का खास ध्यान रखा जा रहा है, जिसके चलते राणा दग्गुबाती की शादी में केवल 30 खास लोगों को ही शामिल होने का न्योता मिला है. वहीं सूत्रों की माने तो शादी में शामिल होने से पहले सभी मेहमानों का पहले कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा. लेकिन फैंस को उनकी शादी का इंतजार है इसलिए दोनों अपनी शादी की फोटोज को सोशलमीडिया पर शेयर कर रहे हैं ताकि उनके फैंस नाराज ना हों.