साल 2020 में जहां कई सेलेब्स ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो वहीं कुछ सेलेब्स ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए शादी करने का फैसला किया. वहीं कुछ लोगों ने शादी के फैसलों को टालने का फैसला किया है. दरअसल, खबरों की मानें तो लंबे समय से रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस साल शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना के चलते दोनों ने ये प्लान कैंसल कर दिया. लेकिन अब सोशलमीडिया पर इस खबर को लेकर मीम्स का दौर शुरु हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
शूटिंग के दौरान शुरु हुई प्रेम कहानी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों कई बार साथ नजर आए. यहां तक कि ऋषि कपूर के निधन के समय भी आलिया नीतू कपूर के साथ ही मौजूद नजर आई थीं. वहीं खबरें थीं कि दोनों इस साल शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा हो नहीं पाया.
Not A Meme Just a Pic of #RanbirKapoor and #AliaBhatt after three 2 four Months of Marriage-:
(Open-Full Pic)-: pic.twitter.com/gOVj4R4kW5— Akash Neharkar (@ur_voiceAkash) December 24, 2020
महामारी के चलते नही की शादी
#RanbirKapoor hopes to tie the knot soon and said he would have been married had the pandemic not hit #AliaBhatt
*Le Ranbir’s Ex’s: pic.twitter.com/GAXAUt40qX— stairwaytoyourheaven (@styhmemes) December 24, 2020
शादी को लेकर रणबीर कपूर ने बताया है कि, ‘मैं अब तक आलिया से शादी कर चुका होता अगर यह महामारी नहीं आई होती. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मैं जल्द ही अपनी यह ख्बाहिश पूरी करना चाहता हूं.’ रणबीर कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा है कि वो साल 2021 में शादी कर सकते हैं.
#RanbirKapoor says he was going to marry aalia bhat if there was no pandemic
*Deepika padukone to meme pages pic.twitter.com/9o4fPTOd6I— Lol_bc (@Lolbhaktchamcha) December 24, 2020
मीम्स हुए वायरल
#RanbirKapoor – Would have married #AliaBhatt already had there been no pandemic!
Fans: pic.twitter.com/sFGQrNPoQA
— Anwar Shaikh (@iamandy1987) December 24, 2020
शादी को लेकर रणबीर कपूर के खुलासे के बाद जहां हर कोई उनकी शादी का इंतजार कर रहा है तो वहीं कुछ लोग ट्विटर पर उनका जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रणबीर कपूर हमेशा से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के लवरबॉय रहे हैं, जिसके कारण लोग मान नही रहे हैं कि वह शादी करेंगे. क्योंकि इससे पहले भी वह कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दीपिका पादुकोण के साथ भी शादी का प्लान बना चुके थे. लेकिन अब शादी के इस प्लान के बाद सोशलमीडिया पर उनका काफी मजाक बन रहा है.
#AliaBhatt & #RanbirKapoor getting married soon
Meanwhile X…. pic.twitter.com/zzeMq2R33C
— यलगार (@Yalgaar__) December 24, 2020
ये भी पढ़ें- जब नीना गुप्ता को लगा की उनकी बेटी मर तो नहीं गईं, मसाबा ने शेयर किया अनसुना किस्सा