साल 2020 में जहां कई सेलेब्स ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो वहीं कुछ सेलेब्स ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए शादी करने का फैसला किया. वहीं कुछ लोगों ने शादी के फैसलों को टालने का फैसला किया है. दरअसल, खबरों की मानें तो लंबे समय से रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस साल शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना के चलते दोनों ने ये प्लान कैंसल कर दिया. लेकिन अब सोशलमीडिया पर इस खबर को लेकर मीम्स का दौर शुरु हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शूटिंग के दौरान शुरु हुई प्रेम कहानी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों कई बार साथ नजर आए. यहां तक कि ऋषि कपूर के निधन के समय भी आलिया नीतू कपूर के साथ ही मौजूद नजर आई थीं. वहीं खबरें थीं कि दोनों इस साल शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा हो नहीं पाया.

महामारी के चलते नही की शादी

शादी को लेकर रणबीर कपूर ने बताया है कि, ‘मैं अब तक आलिया से शादी कर चुका होता अगर यह महामारी नहीं आई होती. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मैं जल्द ही अपनी यह ख्बाहिश पूरी करना चाहता हूं.’ रणबीर कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा है कि वो साल 2021 में शादी कर सकते हैं.

मीम्स हुए वायरल

शादी को लेकर रणबीर कपूर के खुलासे के बाद जहां हर कोई उनकी शादी का इंतजार कर रहा है तो वहीं कुछ लोग ट्विटर पर उनका जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रणबीर कपूर हमेशा से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के लवरबॉय रहे हैं, जिसके कारण लोग मान नही रहे हैं कि वह शादी करेंगे. क्योंकि इससे पहले भी वह  कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दीपिका पादुकोण के साथ भी शादी का प्लान बना चुके थे. लेकिन अब शादी के इस प्लान के बाद सोशलमीडिया पर उनका काफी मजाक बन रहा है.

ये भी पढ़ें- जब नीना गुप्ता को लगा की उनकी बेटी मर तो नहीं गईं, मसाबा ने शेयर किया अनसुना किस्सा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...