Ranbir Kapoor की रौकस्टार मूवी की कोस्टार Nargis Fakhri की बहन आलिया फाकरी को अरेस्ट कर लिया गया है. आलिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने बौयफ्रेंड और उसकी दोस्त को मार डाला है.
कौन है Nargis Fakhri
यह ऐक्ट्रैस भारत में दो वजहों से फेमस रही है - पहली वजह यह थी कि वह ’Rockstar’ मूवी में ऐक्टर रणबीर कपूर की बिंदास गर्लफ्रैंड बनती है और दूसरी वजह यह रही कि कुछ सालों तक यह यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा की गर्लफ्रैंड के तौर पर पहचानी जाती थी. अमेरिका के न्यूयौर्क शहर में साल 1979 में जन्म लेने वाली साल Nargis Fakhri ने ’Rockstar’ मूवी को करने के पहले अमेरिका में मौडलिंग किया था. इनकी फोटो को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने एक कैलेंडर में देखने के बाद ’Rockstar’ में लेने की सोची. नरगिस के पास अमेरिका के साथसाथ पाकिस्तान की भी सिटीजनशिप है. रौकस्टार के अलावा नरगिस फाखरी ने कई मूवीज में काम किया जिसमें मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, किक, अजहर, फटा पोस्टर निकला हीरो, हाउसफुल 3 और ढिशुम शामिल है. ऐक्ट्रैस के बारे में कहा जा रहा है कि वह हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिजी हैं.
आलिया ने कैसे किया कत्ल
नरगिस फाखरी अचानक खबरों में आ गई हैं. रौकस्टार मूवी से मशहूर हुई इस ऐक्ट्रैस की बहन आलिया फाखरी ने अपने ऐक्स बौयफ्रैंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी गर्लफ्रैंड एटिएन की हत्या कर दी है. इस मामले में आलिया को अमेरिका की पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. ऐक्ट्रैस की बहन पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक्स के घर के गैरेज में आग लगा दी जिसकी वजह से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना अमेरिका के न्यूयौर्क शहर के क्वींस की है, जहां गैराज में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया. इससे जैकब्स और एटीआर को सांस लेने में दिक्कत हुई और दाेनों की मौत हो गई. रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई कि दोनों की मौत थर्मल चोटों की वजह से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया को अभी तक जमानात नहीं मिली है. खबरों के अनुसार आलिया पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के आरोप लगे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि आलिया पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगा है.दोनों को मारने से पहले आलिया ने यह धमकी दी कि तुम सब आज मरने वाले हो. दोनों मृतक ने जान बचाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटों के बीच ही वे फंस कर रह गए और मौत हो गई. जैकब्स की उम्र 35 साल और उनकी गर्लफ्रैंड एटिएन की उम 33 साल बताई जा रही है.