हिंदी सिनेमा की नामचीन अभिनेत्रियों में से एक रानी मुखर्जी काफी लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं. वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'हिचकी' में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में रानी का किरदार स्टैमरिंग करता दिखायी देगा.
दिलचस्प पहलू ये है कि रानी का ये किरदार उनकी असल जिंदगी से जुड़ा है. खबरों की मानें तो रानी मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि भले ही रानी इस फिल्म में हकलाने वाली लड़की की भूमिका अदा करेंगी, लेकिन यह उनकी असल जिंदगी से जुड़ा है, क्योंकि वे भी 22 साल हकलाने की समस्या से जूझ चुकी हैं.
रानी ने कहा कि एक समय था जब वह अपनी जिंदगी में स्टैमरिंग को लेकर घबराती थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने हकलाने वाली समस्या पर अब काबू पा लिया है. यही वजह है कि किसी को भी अब तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. यहां तक कि मेरी टीम को भी इस बारे में कई सालों तक कोई जानकारी नहीं थी. वजह यह रही कि मैंने इस पर काफी मेहनत की है.
शूटिंग के दौरान मैं अपनी लाइंस की पूरी जानकारी रखती हैं और इस बात का ख्याल रखती हैं कि कहां पौज लेना है. रानी ने आगे कहा कि मैंने हमेशा पौजिटिव साइड देखने की कोशिश की है इसलिए मुझे लगता है कि अब यह कोई मेरी कोई कमजोरी नहीं है. मैं इन सबसे डील करना अच्छी तरह से सीख चुकी हूं.
आपको बताते चलें कि कुछ वक्त पहले ही रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का देहांत हो गया था, यह खबर उनके लिए बेहद शौकिंग थी. जिससे निकलना भी मुश्किल था मगर अब इस शौक से निकलने के लिए वह बेटी आदिरा का सहारा लेती हैं. रानी कहती हैं, मुझे आदिरा को खुश होते देखकर काफी खुशी मिलती है और अपने पिता को खोने के बाद सिर्फ इसी वजह से मैं अपने डिप्रेशन से बाहर निकल पा रही हूं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन