Rasha Thadani : साल 2024 में हम ने कुछ नए चेहरों को सिल्वर स्क्रीन पर चमकते हुए देखा. सिल्वर स्क्रीन पर चमकते इन नए चेहरों ने अपने टेलैंट्स और लुक्स से औडियंस के दिलों में अलग ही जगह बना ली और खूब चर्चा बटोरी.

आइए, जानते हैं उन डैब्यूटेंट्स के बारे में जो इस साल चर्चा में रहे :

राशा थडानी : फेमस ऐक्ट्रैस रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी राशा अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सभी का दिल जीत कर खूब सुर्खियों में रहीं. इस साल उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान मिली. इस कार्यक्रम में राशा थडानी की पहनी हुई एक ऐक्स्ट्रा और्डिनरी ड्रैस और उन का बोल्ड और स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा. हालांकि इस साल राशा की कोई फिल्म थिएटर में रिलीज न हो पाई लेकिन अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ राशा की फिल्म ‘आजाद’ का ट्रेलर लौंच किया गया है.

लक्ष्य लालवानी : डैशिंग ऐक्टर लक्ष्य लालवानी ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे परदे की सीरीज ‘वारियर हाई’ से की थी. लेकिन उन का फिल्मी सफर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी ऐक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किल’ से हुआ था. इस फिल्म को निखिल नागेश भट ने निर्देशित किया था. 2024 में आई इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी ने मेन रोल निभाया था.

उन के प्रभावशाली ऐक्शन रोल को औडियंस ने जबरदस्त रेस्पौंस दिया था. उन्होंने अपने ऐक्शन रोल और लुक से खूब चर्चा बटोरी.

पश्मीना रोशन : फेमस ऐक्टर ऋतिक रोशन की कजिन सिस्टर और म्यूजिक डाइरैक्टर राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन ने फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से बौलीवुड इंडस्ट्री में फ्रेश ऐनर्जी के साथ ऐंट्री की. पश्मीना ने 2024 की सब से क्यूट डैब्यूटेंट ऐक्ट्रैस के रूप में अपनी पहचान बनाई और अपनी पहली ही फिल्म में सिंपल, सोबर लुक और जबरदस्त ऐक्टिंग से औडियंस की चहेती बन गई.

पश्मीना सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. उन के सोशल मीडिया अकाउंट पर उन के बोल्ड ब्यूटीफुल, एलिगेंट और चार्मिंग हर लुक की फोटो फैंस को पसंद आती है. पश्मीना अपनी फिटनैस को ले कर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने फिटनैस फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

जुनैद खान : अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान इंडस्ट्री में आने से पहले ही काफी चर्चा में छाए रहे. उन्होंने फिल्म ‘महाराज’ में अपने किरदार से खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने ‘महाराज : हिस्टोरिकल ड्रामा’ में एक यंग पर्सन के रोल में औडियंस पर एक अनूठी छाप छोड़ी. एक डैब्यूटेंट ऐक्टर के रूप में उन की स्ट्रौंग स्क्रीन प्रेजेंस और इमोशनल रेंज ने साबित कर दिया कि वे अब फ्यूचर में और भी चैलेंजिंग रोल निभाने के लिए रेडी हैं.

फिल्म में जुनैद को देख कर ऐसा लग रहा था कि कोई मंझा हुआ कलाकार ऐक्टिंग कर रहा है. फिल्म में उन का लुक भी लोगों को खूब पसंद आया.

प्रतिभा रांटा : वैब सीरीज ‘कुर्बान’ से अपना बौलीवुड कैरियर शुरू करने वाली प्रतिभा रांटा ने 2024 में मिस्टर परफैक्शनिस्ट यानी आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस और किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ में जया का रोल निभा कर काफी पौपुलर हो गईं और इस के बाद उन की फैन फौलोइंग भी काफी बढ़ गई है. उन की सीरियस ऐक्टिंग ने औडियंस के दिलों पर अलग ही जगह बनाई. इस फिल्म में जया का रोल दिल को छू लेने वाला था.

उन की यह फिल्म औस्कर के लिए चुनी गई है. इस फिल्म के अलावा जया ने ‘हीरामंडी’ में अपने ऐक्टिंग का हुनर दिखाया था. इस के अलावा प्रतिभा रांटा मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में भी वर्ष 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐक्ट्रैस नौमिनेट की गई हैं. सीएम सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रतिभा को बधाई देते हुए लिखा कि हिमाचल प्रदेश की बेटी प्रतिभा रांटा औस्कर 2025 के लिए चुनी गई.

जिब्रान खान : फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में स्पैशल रोल के लिए जाने जाने वाले जिब्रान खान ने फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में पश्मीना रोशन के साथ डैब्यू किया और अपने रोल से सब का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने फिल्म में साहिर के रोल को बखूबी निभाया। जिब्रान खान के पिता मशहूर अभिनेता फिरोज खान हैं, जिन्होंने 1988 में आई बीआर चोपड़ा की पौराणिक टैलीविजन सीरीज ‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभाई थी. जिब्रान खान ने अपने दम पर कई फिल्मों और एड में काम किया और अपनी पहचान बनाई.

अंजिनी धवन : साल 2024 में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से जानी जाने वाली अंजिनी धवन ने अपनी पहली फिल्म से उल्लेखनीय क्षमता को प्रदर्शित किया. उन्होंने इंटरेस्टिंग रोल से शानदार शुरुआत की. इस के अलावा अंजिनी धवन सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सिकंदर’ में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी. अंजिनी ऐक्टिंग के साथ डांसर और सोशल मीडिया स्टार भी हैं और अकसर अपने ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.

अंजिनी दिग्गत ऐक्टर अनिल धवन की पोती, सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं और वरुण धवन की भतीजी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...