भारत में दिन ब दिन कोरोनावायरस के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं इसका असर बौलीवुड और टीवी सितारों की जिंदगी में भी पड़ रहा है. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) के एक फैन की मौत हो गई है, जिसके चलते रश्मि (Rashami Desai) ने अपना दुख जाहिर किया है. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि देसाई का फैन के लिए इमोशनल पोस्ट…

फैन को ऐसे दी श्रद्धांजलि

फैन के कोरोनावायरस से मरने की खबर सुनकर रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया है. रश्मि ने अपने ट्वीट में लिखा कि जिंदगी का कुछ पता नहीं होता है… जिंदगी काफी टफ है. ये अच्छा नहीं हुआ है. मैं काफी हेल्पलेस महसूस कर रही हूं. मेरी इस फैन को ढेर सारा प्यार और भगवान करें कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस समय हिम्मत मिले. प्रार्थना करती हूं कि ये वायरस किसी की भी जान ना ले. चलिए हम सब मिलकर प्रार्थना करते है कि पूरी दुनिया में सब कुछ जल्द ही ठीक हो.’

ये भी पढ़ें- coronavirus: लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे पहले ये काम करेगी ‘कार्तिक’ की ‘नायरा’

लगातार किए कईं ट्वीट

अपनी फैन मौत से दुखी रश्मि नेके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे प्लेटफॉर्म के जरिए हम जैसे सेलेब्स को आपका प्यार मिल पाता है. ये मेरी फैन का आखिरी ट्वीट है और उसने मुझे अपने आखिरी पलों में याद किया.’

 

View this post on Instagram

 

This is such a beautiful portrait by my fan, I really loved the detailing of everything. I’m so blessed to have such beautiful fans all around. The painting started with my name and well it ended also with mine, which created such an amazing painting of mine. Thank you so much, I did see your page and I must say, you are so talented with your paintings, and you have a good eye for such detail work. We are a medium to showcase such hidden talents. Wishing you all the luck and I would always tell everyone and my fans to continue dreaming big and follow their passion. If you have it in you, nothing is impossible to achieve. 😍😁💖 . . Drew @imrashamidesai 💞 using her name😇 . . #rashamidesai #love #rashamians #rythmicrashami💃 #art #artworldly #artlover #dailyart #drawing #artempire #artistsoninstagram #artistonig #portrait #creative #instagood

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- #lockdown की वजह से घर में फंसी श्वेता तिवारी की बेटी तो 3 साल के भाई को ही बना लिया डंबल, देखें VIDEO

बता दें,  कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए देवोलीना भट्टाचार्जी ने फैंस से कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना ‘भूला दूंगा’ कुछ खास नहीं लगा, जिसके बाद इन दिनों शहनाज गिल के फैंस और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. वहीं, रश्मि देसाई भी अपनी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी के बचाव में उतरीं, जिसके बाद शहनाज गिल के फैंस ने उनका सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया. इसी बीच, रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि शहनाज और सिद्धार्थ के इन फैंस को तो ब्लॉक ही कर देना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...