मुंबई पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस रवीना टंडन के खिलाफ दर्ज की गई कंपलेंट झूठी है. वो नशे में गाड़ी नहीं चला रही थीं और उनकी किसी भी गाड़ी से टक्कर नहीं हुई है.
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि भीड़ में कुछ औरतों ने रवीना के साथ बदतमीजी भी कि और उन पर हाथ उठाया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रवीना कह रही हैं कि ‘धक्का मत दो मुझे मत मारो’, साथ ही एक आदमी कह रहा है मारो इसको. यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस के डीसीपी ने बताया है कि शिकायतकर्ता ने गलत कंपलेंट दर्ज कराई है. सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि रवीना का ड्राइवर कार रिवर्स कर रहे थे और यह परिवार इसी लेन से जा रहा था. इन लोगों ने रवीना की गाड़ी रोकी और वहीं पर बहस शुरू हो गई.
वीडियो में दिख रहा है कि जहां यह घटना हुई वहां महिला पास में थी और वो गाड़ी से नहीं टकराई. जब बहस ज्यादा बढ़ गई तो रवीना सामने आईं और रवीना भीड़ से अपने ड्राइवर को बचाना चाहती थीं. इसके बाद रवीना और आरोप लगाने वाला परिवार पुलिस स्टेशन पहुंचे और कंपलेंट की.
मुंबई पुलिस के डीसीपी राजतिलक रोशन ने बताया कि एक्ट्रेस ने शराब नहीं पी हुई थी गाड़ी ने किसी को टक्कर नहीं मारी और पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.