विवादास्पद टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने के साथ-साथ दर्शकों को चैंकाने और आश्चर्य चकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. प्रत्येक सीजन में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से विविध प्रकार के प्रतियोगी घर में प्रवेश करते हैं. लेकिन लगभग हर सीजन में आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रतिस्पर्धियों की उपस्थित जरुर नजर आती है.
टीवी रियालिटी शो ‘‘बिग बौस’’ का सीजन 17 प्रसारित हो रहा है.जैसे जैसे इसके सीजन बढ़ रहे हैं,वैसे वैसे इसकी टीआरपी भी लगातार गिरती जा रही है.‘बिग बौस’ के हर सीजन में प्रतियोगियों के बीच आपस में झगड़ने से लेकर बहुत कुछ ऐसा होता है,जिसके खिलाफ लगातार आवाजें उठती रही हैं. मगर ‘बिग बौस’ की पहचान झगड़ा व अश्लीलता ही बनकर रह गयी है. ‘बिग बौस 17’ शुरू होने से पहले सलमान खान ने कहा था कि अगर उन्हे लगेगा कि शो में कुछ भी हिंदुस्तानी कल्चर के अनुरूप नहीं है,तो वह उस पर बंदिश लगाएंगे और प्रतिस्पर्धी के खिलाफ एक्शन लेंगे. मगर ‘बिग बौस 17’ में दो प्रतिस्पर्धी हैं- ईशा मालवीय और समर्थ.पूरे विश्व ने देखा कि यह दोनों कलाकार बेड के अंदर किस तरह की अश्लील हरकतें कर रहे थे.पर सलमान खान चुप हैं.
इतना ही नही पिछले दिनों जब केद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने एल्विश पर सांप व सांप का जहर बेचने सहित कई गंदे आरोप लगाए,तब उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा के एक फार्म हाउस पर छापा मारकर सांप व सांप का विष बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उन पांच के साथ ही एल्विश का भी नाम एफआई आर में लिखा गया और उन्हे पकड़ने के लिए भागदौड़ शुरू की. तब एलविश ने मेनका गांधी पर पलट वार करते हुए कहा कि उन्हे माफी मांगने पडे़गी,ऐसी धमकी दे डाली.और खुद ‘बिग बौस 17’ में पहुॅच गए. उधर जिस पुलिस इंस्पेक्टर ने एफआई आर में एल्विश का नाम लिखा था,उसे लाइन हाजिर कर दिया गया.यानी कि उस पुलिस इंस्पेक्टर को सजा दे दी गयी.क्योंकि एल्विश का भाजपा से अति गहरे संबंध हैं.मगर लोग कह रहे है कि ‘बिग बौस’ को तो अपराधियों के ही सहारे की दरकार रहती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन