Rekha  : प्रसिद्ध एंकर रजत शर्मा जिनके तीखे सवालों से हर कोई घबराता है, बहुत-बहुत सोच समझ कर जवाब देता है. परंतु सालों से चला आ रहा ‘आप की अदालत’ शो राजनेता और अभिनेता सभी से रूबरू करा चुका है. फिर चाहे वह बाला साहेब ठाकरे हो अमिताभ बच्चन हो, शत्रुघ्न सिन्हा हो राजेश खन्ना हो या शाहरुख सलमान आमिर खान, कंगना रनौत, सोनाक्षी सिन्हा आदि कलाकार ही क्यों ना हो ‘आप की अदालत’ में करीबन हर क्षेत्र से जुड़े प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हो चुकी है. और आपकी अदालत के रजत शर्मा के तीखे सवालों का सामना भी किया है . लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें खुद रजत शर्मा अपने शो में आमंत्रित करना चाहते हैं लेकिन वह नाकामयाब रहे हैं और वह कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध जानी-मानी अभिनेत्री रेखा है 70 साल की उम्र के बावजूद अपनी खूबसूरती और अदाओं को लेकर लाखों दिलों की धड़कन कहलाने वाली रेखा रजत शर्मा को देखकर नौ दो ग्यारह हो जाती है.

‘आप की अदालत’ के रजत शर्मा के अनुसार वह तहे दिल से चाहते थे एक बार आपकी अदालत में रेखा जी शामिल हो. रजत शर्मा के अनुसार, मैं इस जुगाड़ में लगा भी था कि किस तरह में रेखा जी को अपने शो में लेकर आऊं, गुलशन ग्रोवर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है एक बार मैं उसको मिलने एक शूटिंग में गया था जहां पर रेखा भी शूटिंग कर रही थी मैंने सोचा कि अभी अच्छा मौका है मैं रेखा जी से शो में आने के लिए बात कर सकता हूं. लेकिन तभी उस फिल्म के डायरेक्टर ने आकर बताया की रेखा जी ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है.

रेखा जी का कहना है कि वह आपकी अदालत वाला मुझे अपनी अदालत में ले जाएगा. मुझे उस वक्त लगा कि यह सब मजाक ही है लेकिन मैंने जब देखा कि रेखा जी सचमुच एक कमरे में बंद है तो मैं वहां से चला आया. उसके बाद एक बार मैं जीतू जी के साथ लिफ्ट के लिए खड़ा था हम दोनों साथ में कहीं जा रहे थे तभी लिफ्ट हमारे सामने रुकी और दरवाजा खुला तो लिफ्ट में रेखा की थी रेखा जी ने जैसे ही मुझे देखा वह देखते ही मुझे बोलने लगी ओ माय गॉड यह मुझे अदालत ले जाएगा और यह कहकर उन्होंने तुरंत लिफ्ट का दरवाजा बंद कर दिया और ऊपर के फ्लोर में चली गई. रेखा जी मेरे तीखे सवालों से बचना चाहती है , इस लिए वह मेरे सामने ही नहीं पड़ना चाहती. लेकिन मेरी कोशिश आज भी जारी है रेखा जी को अपने शो में लाने की. मुझे पूरी उम्मीद है मेरी कोशिश एक दिन जरूर कामयाब होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...