रेटिंगः तीन स्टार

निर्माताः मार्वल स्टूडियो

लेखकः जेनिफर केटिन रॉबिन्सन और टाइका वाइटीटी

निर्देशकः टाइका वाइटीटी

कलाकारः क्रिस हेम्सवर्थ, नताली पोर्टमैन, क्रिश्चियन बेल, टेसा थॉम्प्सन और क्रिस प्रैट

अवधिः लगभग दो घंटे

भारत में कॉमिक्स कमी नही है. सभी मानते हैं कि सिनेमा और साहित्य का अति गहरा व अटूट संबंध है. कॉमिक्स के किरदार हमेशा बच्चों से बूढों तक हर किसी को भाते रहे हैं. ‘नागराज’ से लेकर ‘दिल्ली प्रेस’ की पत्रिका ‘चंपक’ में भी कई लोकप्रिय कॉमिक्स किरदार हैं, जिन पर कई लंबी सीरीज की बेहतरीन फिल्में बन सकती हैं. मगर बौलीवुड के फिल्मकारों का ध्यान इस तरफ जाता ही नही है. जबकि ‘मार्वल स्टूडियोज’ अपनी ‘मार्वल कॉमिक्स’ पर लगातार फिल्में लेकर आता जा रहा है. मार्वल स्टूडियोज ने कॉमिक्स कहानियों के बलबूते पर ही व्यापार का एक विशाल साम्राज्य खड़ा कर लिया है. अब ‘मार्वल स्टूडियोज‘ की नई फिल्म ‘‘थॉरः लव एंड थंडर’’ आयी है, जो कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कहानी की 29वीं फिल्म है. वास्तव में स्टैन ली ने कॉमिक्स के तौर पर एक काल्पनिक लोक असगार्ड के देवता थोर की कहानी सोची थी, उसे ही अब लैरी लीबर और जैक किर्बी जैसे लेखक विस्तार दे रहे हैं. यूं तो 1962 में ‘जर्नी इनटू मिस्ट्री’ नामक कॉमिक बुक से थोर नामक किरदार का जन्म हुआ था, जो कि 2011 में पहली बार ‘टीम एवेंजर्स’ का हिस्सा बनकर परदे पर अवतरित हुआ और गार्जियन्स अॉफ गैलेक्सी के साथ मिलकर कुछ अलग करने का वादा करके पिछली फिल्म में विदा लेने वाला थोर अब एक अलग रंग में ‘थौरः लव एंड थंडर’ में नजर आ रहा है. फिल्म में एक्शन के साथ हास्य भी है. मगर यह फिल्म प्यार पर सवाल उठाती है कि क्या ब्रम्हांड की सबसे बड़ी ताकत प्यार है?वहीं देवताओं के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...