तेंतिस साल की उम्र में 15 अगस्त 1947 को स्व. ताराचंद बड़जात्या ने बेटों राज कुमार बड़जात्या,कमल बड़जात्या व अजीत कुमार बड़जात्या की बजाय अपनी बेटी राजश्री के नाम पर फिल्म प्रोडक्शन व वितरण कंपनी ‘राजश्री’ की नींव रखी थी. उन्होने शुरूआत में दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक कई शहरों में अपने आफिस खोलकर फिल्म वितरण/डिस्टिब्यूसन से शुरूआत की थी. ताराचंद्र बड़जात्या ने देश के कई शहरों में अपने सिनेमाघर भी बनाए. फिर भारतीय परंपरा व रीति रिवाजों की बात करने वाली पारिवारिक फिल्मों का निर्माण करने का संकल्प लेकर 1962 में फणी मजुमदार के निर्देशन में मीना कुमारी, अशोक कुमार व प्रदीप कुमार को लेकर पहली फिल्म ‘‘आरती’’ का निर्माण किया था. जिसे क्रिटिकली काफी सराहा गया था.1964 में सत्येन बोस के निर्देशन में ताराचंद बड़जात्या निर्मित फिल्म ‘दोस्ती’ ने सफलता के रिकार्ड स्थापित किए थे.उसके बाद से ‘राजश्री प्रोडक्शन’ ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा.

‘राजश्री प्रोडक्शन्स’ अब तक 64 फिल्मों का निर्माण कर चुका है.जिनमें से ‘जीवन-मृत्यु‘, ‘गीत गाता चल‘, ‘तपस्या‘, ‘उपहार‘, ‘पिया का घर‘, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए‘, ‘सावन को आने दो‘, ‘अंखियों के झरोखे से‘, ‘नदिया के पार‘, ‘सारांश‘, ‘मैंने प्यार किया‘, ‘हम आपके हैं कौन‘, ‘हम साथ-साथ हैं‘,‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पायो‘ जैसी चर्चित फिल्मों का समावेश है.इनमें से ‘मैने प्यार किया’,‘हम आपके हैं कौन’,‘हम साथ साथ हैं’,‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पाओ’का निर्देशन ताराचंद बड़जात्या के पोते और राज कुमार बड़जात्या के बेटे सूरज कुमार बड़जात्या ने किया. अब ‘राजश्री प्रोडक्शन’ की 64वीं फिल्म ‘‘दोनो’ का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश कुमार बड़जात्या ने किया है,जिसमें सनी देओल के बेटे राजवीर देओल व पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ने अभिनय किया है. षश्भ मुहूर्त देखकर इस फिल्म को छह अक्टूबर,शुक्रवार की बजाय गुरूवार,पांच अक्टूबर की रात सवा आठ बजे पहला शो रखकर प्रदर्शित किया.लेकिन बड़जात्या की चाौथी पीढ़ी की अपनी कमजोरी के चलते यह मुहूर्त भी काम न आया. अफसोस थाईलैंड में फिल्मायी गयी 20 करोड़ की लागत वाली फिल्म ‘दोनो’ पहले दिन बाक्स आफिस पर महज दस लाख रूपए ही कमा सकी.जिसके चलते अब बौलीवुड में चर्चा गर्म हो गयी है कि ‘दोनो’ की असफलता की वजह क्या है और  ‘राजश्री’ के 76वें वर्ष में स्व.ताराचंद बड़जात्या की लीगसी /परंपरा को कौन डुबा रहा है...???

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...