रेटिंग- 1 स्टार

फिल्म "सरफिरा" पक्के इरादे, दृढ़ संकल्प, की एक ऐसी सच्ची कहानी है, जो भारत की पहली कम लागत वाली एयरलाइन, एयर डेक्कन के संस्थापक, कैप्टन गोपीनाथ के वास्तविक जीवन पर है. जो उन्‍हीं की किताब सिंपली फ्लाई: ए डेक्‍कन ओडसी पर आधारित है. गोपीनाथ का सपना था कि समाज का सबसे निचला व्यक्ति भी हवाई सफर का आनंद उठा सके. साउथ में पहले ही इस पर सोरारई पोटरु नाम से फिल्म बन चुकी है. सूर्या स्टारर इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिला था.

https://www.instagram.com/reel/C9UL5u8MmSJ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित फिल्म "सरफिरा" 12 जुलाई 2024 यानि आज 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल, सीमा बिस्वास, प्रकाश बेलावाड़ी, अनिल चरणजीत, राहुल वोहरा, सौरभ गोयल ने शानदार किरदार निभाया है.

https://www.instagram.com/reel/C9PQox4tlh6/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

सस्ती एयरलाइंस बनाने का सपना

ये कहानी महाराष्‍ट्र के छोटे से गांव में रहने वाले स्‍कूल मास्‍टर के बेटे वीर जनार्दन म्‍हात्रे (अक्षय कुमार) की है, जो समाज में शोषितों और वंचितों के लिए कुछ करना चाहता है. वह कम लागत वाली एयरलाइंस शुरू करने के इरादे से एयरफोर्स की नौकरी से इस्‍तीफा दे चुका है. उसके इस फैसले में उसके दो दोस्त भी साथ देते है. वीर सपने को पूरा करने के लिए गांव में खेती भी करना शुरू कर देता है और अपने तरीके से समाज में वर्ग और जाति के विभाजन को समाप्त करने के लिए सभी बाधाओं से लड़ता है. अक्षय कुमार ने वीर जगन्नाथ म्हात्रे के किरदार को बखूबी निभाया है.

sarfira review

 

इमोशनल पल

इस फिल्म में कई सीन आपको इमोशनल कर देंगे. जब वीर जगन्नाथ म्हात्रे (अक्षय कुमार) अपने पिता से मृत्यु के समय मिल नही पाता क्योंकि उसके पास जल्दी घर पहुचने के लिए हवाई किराए के पूरे पैसे यही है. एयरलाइन की टिकट बहुत महंगी है और उसके पास टिकट के सिर्फ आधे ही पैसे हैं. वह हवाई अड्डे पर लोगों से पैसे की मदद मांगता है, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की, यह कहते हुए कि केवल पैसे वाले लोग ही उड़ान भर सकते हैं. आखिरकार वीर सही समय पर घर नहीं पहुंच पाता है और उसके पिता स्वर्ग सिधार जाते हैं. इसी घटना के बाद वीर प्रण लेता है कि वो ऐसी एयरलाइन शुरू करेगा जिसमें लोग कम दाम में भी हवाई सफर कर सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...