रेटिंगः तीन स्टार

निर्माताः अजय जी राय व जार पिक्चर्स

निर्देशकः कुणाल कोहली

कलाकारः रिचा चड्ढा, अरूणोदय सिंह, करिश्मा तन्ना, खालिद सिद्दिकी

अवधिः एक घंटा नौ मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः जी 5

हनी ट्रैप के अलावा भारत व पाकिस्तान के बीच दुश्मनी, आतंकवाद और आईएसआई और रॉ को कहानी का केंद्र बनाकर कई फिल्में बनायी जा चुकी हैं. मगर इन्ही विषयों पर कुणाल कोहली एक अलग नजरिए वाली स्पाई फिल्म‘‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’’लेकर आए हैं, जिसे ‘जी 5’पर देखा जा सकता है.

कहानीः

कहानी शुरू होती है पाकिस्तान स्थित  भारतीय दूतावास से, जहां सभी पाकिस्तानी आतंकवादी  के नए चेहरे वाहिद खान की तलाश है. रॉ एजेंट युक्ति की चालें असफल हो रही हैं. तब रॉ लंबे समय से दिल्ली में मीडिया अटैची के रूप में काम कर रही अनन्या श्रीवास्तव  (ऋचा चड्ढा) को लाहौर भेजता है.  अनन्या शायर मिजाज होने के अलावा संवेदनशील और छोटी-छोटी बात पर इमोशनल हो जाने वाली लड़की है, जिसकी शादी को लेकर मॉं परेशान रहती है. रॉ एजेंट युक्ति (करिश्मा तन्ना) व शमशेर चाहते हैं कि अनन्या लाहौर में रौफ आजमी से दोस्ती बढ़ाकर जानकारी हासिल कर सकती है. क्योंकि रौफ शायर मिजाज है और शायरी की किताबें लिखी हैं. इसके अलावा लाहौर में वह मुशायरे आयोजित करते रहते हैं, जहां पाकिस्तानी सरकार व पाकिस्तानी एजंसी आईएसआई के लोग भी शामिल होते हैं. इधर अनन्या को बताया जाता है कि वह लाहौर जाकर रुचि के अनुसार अपने समय के पाकिस्तानी शायरों पर किताब लिख सकेगी.  अनन्या जाती है मगर उसे पता नहीं कि किस जासूसी योजना के तहत रॉ ने उसे भेजा है. लाहौर में अनन्या की रौफ (अरूणेदय सिंह ) से मुलाकातें होती हैं. रौफ अपनी कुछ नकली हकीकत बयां कर अनन्या का दिल जीत लेता है. युक्ति कहती है कि इस काम में सब कुछ करना पड़ता है. अनन्या व रौफ के बीच प्रेम संबंध बन जाते हैं. अनन्या को पता ही नही चलता कि रौफ उसका उपयोग कर रहा है. पर रॉ के दूसरे अफसर अनन्या की इस गलती का फायदा उठाकर रौफ का असली चेहरा जान जाते हैं. उसके बाद जब अनन्या को पता चलता है कि रौफ ने उसके साथ खेल खेला, तब क्या होता है, यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...