• रेटिगः पांच में से साढ़े तीन स्टार
  • निर्माताः डिज्नी
  • निर्देषकः रॉब मार्शल
  • कलाकारः हाले बेली, जोनाह हाउर किंग, मेलिसा मैक्कार्थी, जेवियर बार्डेन व अन्य.
  • अवधिः दो घंटे 15 मिनट

डेनिश लेखक हैंस क्रिश्चियन एंडरसन की अठारहवीं सदी में लिखे गए साहित्यिक मार्मिक क्लासिक उपन्यास ‘‘द लिटिल मरमेड’ पर ही डिज्नी ने 1989 में कुछ स्वतंत्रता लेते हुए कार्टून फिल्म इसी नाम से बनायी थी,जिसका अंत सुखद था. अब उसी कार्टून फिल्म को आधार बनाकर निर्देशक रॉब मार्शल फिल्म ‘‘द लिटिल मरमेड’’ लेकर आए हैं, जो कि पूरे विष्व में 26 मई को प्रदर्षित होगी. मूलतः यह फेरी टेल है,जिनका अपनाप एक अलग ही मजा होता है.

कहानीः

सात समुद्रों के राजा ट्राइटन (जेवियर बार्डेम) के सात बच्चों मंे से सबसे छोटी बेटी एरियल (हाले बेली) की अपनी अलग दुनिया है. एरियल को मत्स्यांगना या जलपरी की संज्ञा दी जा सकती है. वह बहुत संुदर गाती हैं. और उसकी तमन्ना जमीन पर रहने वालों की दुनिया को देखना है. जबकि एरियल के पिता राजा ट्ाइटन मानते हैं कि सभी मनुष्य नीच हैं. ट्ाइटन समृद्ध समुद्र के नीचे की दुनिया को नियंत्रित करते हैं,जिसमें कछुओं, डॉल्फिन और सभी प्रकार की मछलियों और प्रवाल जीव भी हैं. जी हाॅ! राजा ट्राइटन की सात बेटियों में सबसे छोटी एरियल (हाले बेली) एक सुंदर और उत्साही युवा जलपरी है, जिसमें रोमांस की प्यास है.  समुद्र से परे की दुनिया के बारे में और अधिक जानने की लालसा में एरियल सतह पर जाती है और डैशिंग प्रिंस एरिक के प्रेम में पड़ जाती है.  वास्तव में समुद्र से गुजर रहे एक जहाज से गिर जाने पर प्रिंस एरिक (जोनाह हाउर-किंग) डूबने वाले होते हैं,तभी एरियल उसे बचाकर सतह पर पहुॅचा देती और वह उसके प्यार में पड़ जाती है. प्रिंस एरिक उस वक्त बेहोष थे,इसलिए वह एरियल को देख नही पाते. लेकिन अब अपने राज्य में पहुॅचने के बाद अब एरिक उस महिला की तलाष में लग जाते हैं,जिसने उसे डूबने से बचाया था.  प्रिंस एरिक श्वेत इंसान हैं,जिन्हे काले रंग की रानी सेलिना (नोमा डूमेजवेनी) ने तब बचाकर गेद लिया था,जब वह बालक था. और अब उन्होने ही उसकी परवरिष की है.  उधर अपने दिल की सुनकर एरियल नया जीवन अनुभव लेने के लिए दुष्ट समुद्री चुड़ैल उर्सुला(मेलिसा मैक्कार्थी ) के साथ एक सौदा करती है. जिसके अनुसार तीन दिन के अंदर एरियल को प्रिंस एरिक को ‘किस’ करना है. ऐसा न करने पर उसे पुनः समुद्र मे ही आना होगा. इस सौदे के चलते एरियल के पैर आ जाते हैं,पंूॅछ चली जाती है. इसी के साथ उसके गले की मीठी आवाज भी गायब हो जाती है. अब मूक एरियल तीन दिन प्रिंस एरिक के साथ गुजारते हुए जीवन का पूरा आनंद लेती है और मूक एरियल से पिं्रस एरिक को प्यार हो जाता है. पर उर्सला अपनी चाल चलती है जिसके ेचलते ‘किस’ नही हो पाता. उर्सला अपनी ताकत से समुद्र के राजा ट्ाइटन को भी हराकर उसकी षक्ति हासिल कर ख्ुाद समुद्र की रानी बना जाती है.  पर यह परी कथा है और अंत तो सुखद ही होना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...