बॉलीवुड से जुड़ा हर शख्स और जो भी बालीवुड के नजदीक है ,उसे पता है कि बॉलीवुड से जुड़े लोग किस तरह ड्रग्स की आदतों के शिकार हैं. बालीवुड से जुड़े तमाम कलाकार गाहे-बगाहे इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्हें अभिनय में एकाग्रता लाने के लिए कुछ तरीके अपनाने पड़ते हैं.मगर कभी किसी कलाकार ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वह ड्रग्स लेते हैं .लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच का दायरा अब इस तरह से आगे बढ़ा कि मामला ड्रग्स केे सेवन करने से लेकर खरीद और बिक्री तक पहुंच गई है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सात ड्रग्स पैैैडलर के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के घर के नौकर, सिद्धार्थ पठानी,से रिया चक्रवर्ती और उसके भाई को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर चुकी है .नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सूत्रों की माने तो रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में बॉलीवुड की 25 बड़ी हस्तियों के नाम लिए हैं .और इसी के साथ ड्रग्स ले रहे फिल्मी कलाकारों की कई वीडियो भी वायरल होने लगे हैं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से जुड़े सूत्रों की माने तो रिया चक्रवर्ती ने जिन 25 लोगों में नाम लिए हैं, उनमें 5 ‘ए’ लिस्टर कलाकार है, तो वहीं 15 ‘बी’ लिस्टर कलाकार है और बाकी कुछ टीवी कलाकार है. सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल एनसीबी फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान, जो कि सैफ अली खान की बेटी भी है, फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ,फैशन डिजाइनर सिमोन खमबाटा, फिल्म निर्देशक मुकेश छाबरा को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो अतिशीघ्र पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का hua ब्रेकअप! पोस्ट से हुआ खुलासा

ड्रग्स लेने के मामलेे में रिया चक्रवर्ती ने जिन बड़े नामों को उजागर किया है, उनसे पूछताछ के लिए नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना ने साथ एक लंबी बैठक की और सूत्र बता रहे हैं कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इन कलाकारों को पूछताछ के लिए मुंबई की बजाय दिल्ली के ऑफिस बुला सकती है.

रिया चक्रवर्ती और सारा अली खान जिम पार्टनर भी रही हैं. इसके अलावा फिल्म “केदारनाथ” की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे के करीब आए थे. उनके प्रेम संबंधों की भी चर्चा रही है, पर बाद में दोनों अलग हो गए. सुशांत सिंह राजपूत जब अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने थाईलैंड गए थे, तब सारा अली खान भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ थाईलैंड गई थी .इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह भी रिया चक्रवर्ती की तरह एक आर्मी से जुड़े परिवार से हैं ,इसलिए रिया चक्रवर्ती और रकुल प्रीत सिंह के बीच दोस्ती रही है .

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोभिक व अन्य लोग ड्रग्स लेते हुए नजर आ रहे हैं.

तो वहीं अब चार-पांच साल पहले अभिनेता अध्ययन सुमन द्वारा दिया गया इंटरव्यू भी चर्चा में है. जिसमें अध्ययन सुमन ने साफ-साफ ऐलान किया था कि कंगना राणावत का भी ड्रग्स लेती थी .जिसके आधार पर महाराष्ट्र सरकार ने ड्रग्स के मामले में कंगना राणावत के खिलाफ जांच का आदेश जारी कर चुकी है.

अभी तो यह सारी खबरें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर से छन छन कर आ रही है. खबरें यह भी हैं कि शुक्रवार को दिनभर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई और गोवा में तकरीबन 20 जगहों पर छापेमारी की. फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ड्रग्स सप्लायर केजी की तलाश है .कहा जा रहा है कि ज्यादातर कलाकार इसी से ड्रग्स खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मेरे डैड की दुल्हन’: अम्बर और गुनीत का हुआ रोका, वीडियो वायरल

उधर कंगना राणावत ने भी तमाम कलाकारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है. एक बयान में कंगना रनौत ने सारा अली खान, विक्की कौशल, रणबीर कपूर , रणवीर सिंह सहित कुछ कलाकारों से अपना ब्लड टेस्ट कराने की भी सलाह दी है. और कंगना ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कि वह बॉलीवुड को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए सघन जांच कर सफाई अभियान चलाएं.

जिस ढंग से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्य कर रहा है ,उससे बालीवुड के तमाम सितारे दहशत में है और सभी को लग रहा है कि कभी भी उनका नंबर भी आ सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...