अभी एक वीडियो ट्विटर पर तैर रहा है. जिसमें कथित तौर पर तमिल सुपरस्टार अजीत के फैन्स रजनीकांत की फिल्म पेट्टा के पोस्टर्स जला रहे हैं. चूंकि रजनी और अजीत की फिल्म पेट्टा और विश्वासम एक ही दिन (पोंगल) रिलीज हुई हैं, इसलिये दोनों फिल्म स्टार्स के फैन्स आपस में भिड़े हुए हैं.

दक्षिण भारत में फिल्मी सितारों और नेताओं को लेकर फैन्स किस तक अंधभक्ति के शिकार हैं, इसके नमूने जबतब दिख जाते हैं. कोई कोई फैन क्लब वाला उनके मंदिर बनवा देता है तो कोई उन्हें शिवलिंग की तरह दूध से नहला देता है. रजनीकांत, कमल हसन से लेकर पवन कल्याण, चिरंजीवी तक ऐसे कई कलाकार हैं जिनके बाकायदा फैन्स क्लब कहते हैं और कई स्टार्स की तरफ से इन्हें फंडिंग भी मिलती हैं. लिहाजा ये क्लब वाले इस तरह के अंधभक्तों की फौज खड़ी कर देते हैं जो खुद को एक खास एक्टर या नेता का फैन्स बताकर लड़ने-मरने पर उतारू हो जाते हैं. कमल हसन ने रजनीकांत को कुछ कह दिया तो उनके फैन्स पहुंच जाते हैं कमल के घर तोड़फोड़ करने. कुछ साल पहले जब एक दक्षिण भारतीय एक्टर चंद्रशेखर ने राजनीति में उतरे अपने प्रतिद्वंद्वी एक्टर के खिलाफ कुछ बोल दिया तो उस एक्टर के फैन्स ने चंद्रशेखर पर भरी सभा में पत्थरों की बारिश कर दी. बेचारे चोटिल हो गए लेकिन फैन्स पर कौन सा केस दर्ज होता.

एक्टर नहीं मिला तो खुद को जला दिया

हालिया मामला तो और भी विचलित करने वाला है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश से मिलने की जिद में एक लड़के ने आत्मदाह कर लिया. हुआ यों कि यश को बर्थडे विश करने के लिए जब उनका एक फैन रवि शंकर अपने दोस्तों के साथ उनके घर पहुंचा. तब उसे वहां एंट्री करने से मना कर दिया गया. नाराजगी में रवि ने एक्टर के घर के सामने खुद को आग लगा ली. उसे यश के जन्मदिन पर उनसे मिलने की धुन थी. चूंकि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के इस एक्टर ने केजीएफ फिल्म के बाद से शाहरुख खान की फिल्म जीरो को बीट कर अपनी फैन फौलोइंग बढ़ा ली है, लिहाजा उनके घर के बाहर फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब सबसे मिलना तो किसी भी एक्टर के लिए संभव नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...