रौनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर निर्मित तथा अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ पर भारतीय जनता पार्टी के अजेंद्र अजय द्वारा बैन लगाने की मांग के बाद अब फिल्म के निर्माता रौनी स्क्रूवाला ने बिना फिल्म देखे सवाल उठाने या फिल्म को बैन करने की मांग करने वालों पर करारा प्रहार किया है.

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा से दो दिन पहले केदारनाथ मंदिर के पुजारियों की सभा ने फिल्म "केदारनाथ" पर ‘लव जेहाद’ को प्रचारित करने का आरोप लगाते हुए इसे बैन करने की मांग वाला एक पत्र निर्माता को भेजा था. उसके बाद दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेल से जुड़े अजेंद्र अजय ने इस ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के चेअरमैन प्रसून जोशी को पत्र लिखकर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की. अजेंद्र अजय का आरोप है कि फिल्म ‘केदारनाथ’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ‘लव जेहाद’ का प्रचार कर रहे हैं. अजय ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी आहत करने का आरोप लगाया है.

जब इस बारे में फिल्म के निर्माता रौनी स्कू्रवाला से मीडिया ने सवाल पूछा, तो रौनी स्क्रूवाला ने कहा, ’मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. हमारे पास किसी के ने कोई पत्र नहीं भेजा. मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या है. पर हर समस्या बिना फिल्म देखे कैसे पैदा हो जाती है. बिना फिल्म देखें लोग इस तरह के सवाल या समस्याएं कैसे पैदा करते हैं? मैं हर इंसान से कहूंगा कि वह फिल्म देखने के बाद अपनी समस्या मुझे बताएं. वैसे फिल्मकार के तौर पर हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम अपनी फिल्म को सेंसर कराकर प्रदर्शित करें. जो कि हम कर रहे हैं. अब यह ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ का एकमात्र अधिकार है कि वह इस पर अंतिम निर्णय ले. तीसरी बात हम सभी रचनात्मक इंसान होने के साथ साथ पहले भारतीय हैं. हमें नहीं लगता कि हमारी फिल्म में कु़छ भी आपत्तिजनक है. सिर्फ साठ सेकंड का टीजर देखकर कोई कैसे फिल्म पर आरोप लगा सकता है.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...