Saif Ali Khan Attack Footage : बौलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान पर बुधवार को देर रात कुछ अनजान शख्स घर में घुस गए और हमला कर दिया. इस घटना से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

क्या हमलावर हुआ गिरफ्तार?

दरअसल कहा जा रहा है कि यह वही शख्स है, जिसने हमला किया था. जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी थी. इस शख्स को बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए लाया गया. हालांकि अभी और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से बिल्डिंग और घर में घुसा था.

पुलिस को घर की मेड पर हुआ शक

आपको ये भी बता दें कि पहले शुरुआती जांच में पुलिस को सैफ अली खान के घर की मेड पर भी शक हुआ कि घर की मेड ने ही गुंडों को एंट्री दिलवाई हो. इन तमाम पहलुओं की जांच जारी है.

सैफ और गुंडों के बीच हुई हाथापाई

सैफ के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि सर्जरी के बाद ऐक्टर फिलहाल खतरे से बाहर हैं लेकिन अभी उन्हें डौक्टर्स की निगरानी में ही रखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटौदी मेंशन में सैफ और गुंडों के बीच हाथापाई भी हुई. इस दौरान ऐक्टर पर गुंडों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें सैफ बुरी तरह घायल हो गए.

करीना कपूर ने फैंस से की खास अपील

Kareena Kapoor Post
Kareena Kapoor Post

इसी बीच करीना कपूर ने फैंस और पैपरा जी से खास अपील की हैं. ऐक्ट्रैस ने एक पोस्ट के जरिए अपना बयान जारी किया है, उन्होंने पति सैफ के शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है. ऐक्ट्रैस ने अपने बयान में ये लिखा है कि ‘आज का दिन हमारे परिवार के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है और हम अभी भी इस घटना को समझने और संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इस कठिन समय में मैं आप सभी से हंबली रिक्वेस्ट करती हूं कि मीडिया और पैपराजी अफवाहों और अटकलों से दूरी बनाकर रखें.

बेबो ने अपने बयान में ये भी लिखा कि ‘हम आपकी फिक्र और सपोर्ट की सराहना करते हैं, लेकिन लगातार मीडिया का फोकस और कवरेज हमारी सुरक्षा के खतरा पैदा कर रहा है. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि हमारी बाउंड्रीज का सम्मान करें और हमें स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल सके. चीजों को समझ सकें.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...