बीते दिनों एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद बौलीवुड में मानो नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ गई है. जहां कंगना सुशांत के सपोर्ट में आकर बौलीवुड स्टार किड्स के खिलाफ जंग छेड़ रही हैं तो वहीं आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) अपनी बेटी के सपोर्ट में खड़ी होती नजर आई हैं. वहीं अब एक्टर सैफ अली खान ने भी नेपोटिज्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं कुछ लोगों को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को उनके इस बयान पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
नेपोटिज्म के शिकार हो चुके हैं सैफ
Dear Saif,
You were flop for so many years, despite that you keep getting opportunities unless you did Dil Chahta Hai , All your films were sheer crap you keep getting work because you belong to the fraternity.#SaifAliKhan pic.twitter.com/nAmdiPhNWW
— नादान परिंदा (@ThatSaneGuy_) July 2, 2020
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने नेपोटिज्म को लेकर बताया कि शुरूआती दिनों में वो भी नेपोटिज्म के शिकार हो चुके हैं. ‘भारत में हर जगह असमानता है, जिसके बारे में बात होनी चाहिए. नेपोटिज्म, फेवरेटिज्म और कैम्प अलग बात है. मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुका हूं लेकिन कोई उस बारे में बात नहीं करता है. मुझे खुशी है कि बाहर से इतने लोग इंडस्ट्री में आ रहे हैं और अपनी जगह बना रहे हैं.’
ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में निधन, बौलीवुड सेलेब्स दे रहे
Karan johar after seeing the news of Saif Ali Khan being victim of nepotism 🥴#Saifalikhan pic.twitter.com/kuvhK7Gnuq
— Parikshit singh Pratihar (@Im_pratihar07) July 2, 2020
नेपोटिज्म पर बयान को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे सैफ
#SaifAliKhan, return the National Award you got because of your mommy and then let’s talk about nepotism. pic.twitter.com/LggkGHOtkl
— Curious Cat (@Curiouscatweets) July 2, 2020
सैफ अली खान के नेपोटिज्म पर दिए इस बयान के बाद ट्रोलर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. लोग मानने के लिए तैयार नहीं है कि एक्टर सैफ अली खान ने भी नेपोटिज्म का सामना किया है. इसी को लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘शर्मीला टैगौर और मंसूर अली खान पटौदी का बेटा सैफ अली खान कह रहा है कि उसने नेपोटिज्म का सामना किया है. अब तो मौत आ जाए, गम नहीं…’
ट्रोलर्स ने उठाया सवाल
Not only Saif Ali Khan but also Taimur has been a victim of Nepotism 😅#SaifAliKhan #TaimurAliKhan pic.twitter.com/UdRTo9Jrp4
— Bhushan Joshi (@mejoshibhushan) July 2, 2020
दूसरे यूजर ने ट्वीट कर सैफ अली खान को मिले नेशनल अवॉर्ड पर सवाल उठाया है, ‘सैफ अली खान को फिल्म हम तुम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था, इसी साल शाहरुख खान की स्वदेस रिलीज हुई थी. फिर भी सैफ नेपोटिज्म की बात कर रहे हैं.’
Saif Ali Khan is talking about nepotism and saying that he’s been a victim of it
Meanwhile: pic.twitter.com/EomVanjWAb
— Ritesh Guru (@engineer_guruji) July 2, 2020
ये भी पढें- ‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघानी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटोज
बता दें, बीते दिनों कई सेलेब्स नेपोटिज्म को लेकर सामने आए हैं और अपनी कहानी बताई है, जिसके बाद बौलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. हाल ही में सोनू निगम से लेकर मोनाली ठाकुर ने अपनी जर्नी को शेयर करते हुए नेपोटिज्म की बात शेयर की थी.