Saif Ali Khan : बौलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर पर उनके ही घर में चोरों ने घुसकर चाकू से हमला किया. यह घटना आधी रात को घटी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरूवार रात 2:30 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सैफ अपने बांद्रा वाले घर में थे. मिली जानकारी के अनुसार, जब सैफ सो रहे थे तो चोरों ने घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया. इस घटना के तुरंत बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. क्राइम ब्रांच भी इम मामले की खोजबीन कर रही है.
तो दूसरी तरफ फैंस को ये जानने में रूचि है कि उस समय करीना कपूर कहां थी? दरअसल, घटना के कुछ घंटों पहले ही करीना ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के स्टोरी को रिपोस्ट किया था.
क्या हमले के समय करीना कर रही थी पार्टी?
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमले के समय सैफ के साथ करीना कपूर नहीं थीं. खबरों के मुताबिक वह अपनी बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर, सोनम कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं. करिश्मा ने पार्टी की फोटो इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है और कैप्शन में लिखा, गुड नाइट इन… इस तस्वीर में एक टेबल को अच्छे से डेकोरेट किया गया है. जिसमें कई तरह की डिशेज और ड्रिंक रखी हैं. तस्वीर से पता चलता है कि ये एक कैंडल लाइट डिनर है.
सैफ की हो रही सर्जरी
आपको बता दें कि हमले के तुरंत बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, डौक्टरों ने बताया कि ऐक्टर पर 7 जगह वार किया गया, जिसमें दो जख्म बहुत ही गहरे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐक्टर की गर्दन और रीढ़ की हड्डी के नजदीक भी चाकू से हमला किया गया है. जिसके कारण सर्जरी भी हो रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान चोर से भिड़ गए और इस दौरान गुंडों ने एक्टर को कई चाकू मार दिए.