बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने अभिनेता सलमान खान से कोई अपरिचित नहीं. अभिनेता के अलावा वे निर्माता और टीवी पर्सनलिटी भी है. हिंदी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ उनके कैरियर की टर्निंग प्वाइंट थी, जिसके बाद से उन्हें पीछे मुडकर देखना नहीं पड़ा. इसमें उनका पर्दे पर प्रेम नाम काफी लोकप्रिय रहा और इसके बाद कई फिल्मों में उन्होंने अपना नाम प्रेम ही रखा. फिटनेस और हैण्डसम एक्टर के रूप में भी वे काफी चर्चित है. वे बड़ो के बीच ही नहीं, बच्चों के बीच भी लोकप्रिय अभिनेता है. उनकी फैन फोलोविंग बहुत है.
पर्सनल लाइफ के लिए भी रहते हैं सुर्खियों में
फ़िल्मी कैरियर में वे जितने भी सफल क्यों न हो, उनका निजी जीवन कभी भी सफल नहीं रहा. उनका प्रेम प्रसंग कई अभिनेत्रियों के साथ रहा, जिसमें संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ आदि कई है, इन सभी के साथ गहरे रिश्ते होने के बावजूद कुछ कारणों से रिश्ता टूटा और सलमान अभी भी कुंवारे है. इसके अलावा वे जितने बड़े स्टार है, उतना ही वे विवादों से भी ही घिरे रहे. हिट एंड रन केस में उन्होंने नशे की हालत में मुंबई के सड़क किनारे सो रहे लोगों को गाड़ी से कुचल दिया था और राजस्थान के जोधपुर में एक फिल्म के शूटिंग के दौरान काले हिरन के शिकार के भी आरोपी रहे. वे इस दौर को जीवन का सबसे ख़राब दौर मानते है,जब उनके पास फिल्में नहीं थी, उन्हें कोई विज्ञापन में भी लेना नहीं चाहते थे. उस समय उनके परिवार ने उन्हें बहुत सहयोग दिया और आज वे यहाँ पहुंच पाएं है. उनकी फिल्म ‘भारत’ रिलीज पर है,जिसे वे ईद का ख़ास मौके पर रिलीज करना चाहते है.
ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ की ‘ सास’ ने करवाया हौट
;मैं खुशियां बाटना चाहता हूं और उसके लिए मैं प्रयत्नशील रहता हूं‘
ईद पर लोगों को नयी फिल्म देकर खुश करने की वजह के बारें में पूछे जाने पर उनका कहना है कि हर त्यौहार खुशियों के साथ आता है, जिसे लोग परिवार के साथ मनाते है. फिर चाहे होली, दिवाली या ईद हो, इसमें मैं कोई फर्क नहीं समझता. इस मौके पर मैं खुशियां बाटना चाहता हूं और उसके लिए मैं प्रयत्नशील रहता हूं. कई बार कुछ फिल्में दर्शकों को पसंद नहीं आती, पर मैं हर फिल्म को लगन और मेहनत के साथ करता हूं. ‘भारत’ और ‘दबंग’ भी कुछ ऐसी ही फिल्में है. जिसमें मैंने दर्शकों को मनोरंजन देने की कोशिश की है. भारत की जर्नी मेरे लिए बहुत ख़ास है, इसमें मैंने कई लेयर्स में भूमिका निभाई है. ये कहानी साउथ कोरिया की है, पर मैंने इसे भारतीय अंदाज में निभाया है, जो मेरे लिए चुनौती थी.
मैच्योर लुक के लिए वजन बढ़ाना पड़ा-सलमान
सलमान ने इस फिल्म में 70 साल के उम्र के व्यक्ति की भूमिका निभाई है. जिसे करने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी. सलमान कहते है कि ऐसे चरित्र बहुत मजेदार और अच्छा होता है. इसमें चुनौतियां बहुत होती है. इसमें यंग लुक के लिए वजन घटाना पड़ा और मैच्योर लुक के लिए वजन बढ़ाना पड़ा. ये काम मुश्किल और नियम से करना पड़ता है.
सलमान स्वीकारते है कि वे एक अच्छा बेटा नहीं बन सकें
सलमान स्वीकारते है कि वे एक अच्छा बेटा नहीं बन सकें, आज भी उन्हें उसका मलाल रहता है, लेकिन अभी उनकी कोशिश रहती है कि वे हर दिन अपने माता-पिता को ख़ुशी दे सकें. उम्र के साथ आपके और पिता के रिश्तों में क्या बदलाव आया है? पूछे जाने पर वे कहते है कि बचपन से कोई बदलाव रिश्तों में नहीं आया है. बड़े होते-होते मैंने उन्हें बहुत परेशानियां दी है, लेकिन उस दौरान भी उनके साथ नजदीकियां बनी रही. वे मेरे मित्र के जैसे है. उनके दोस्त मेरे दोस्त और मेरे दोस्त उनके. वे किसी के साथ पहले और आज भी समय बिता सकते है.
ये भी पढ़ें- Cannes के बाद मिलान में छाया ‘कोमोलिका’ का जलवा, देखें फोटोज
‘अगर मैंने समय गवायां, तो अभिनय कब करूंगा‘
सलमान के फैन फोलोवर्स काफी है पर वे सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव नहीं, क्योंकि उसके लिए उन्हें समय देना पड़ता है और उनके पास समय की कमी है. हंसते हुए उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ ट्रोल होता रहता है, जिसे देखने पर जवाब देना पड़ता है और उसमें अगर मैंने समय गवायां, तो अभिनय कब करूंगा. ये सब प्रमोशन के लिए होता है. मैं 25 साल से काम कर रहा हूं और मेरी लोकप्रियता ही मुझे अच्छी फिल्म करने के लिए प्रेरित करती है. इसकी कोई मंत्र नहीं होती. हां इतना जरुर है कि मैं हर फिल्म दर्शकों के मनोरंजन को देखकर ही करता हूं.
अपनी जर्नी से बहुत खुश है सलमान
सलमान खान ने कभी हौलीवुड में काम नहीं किया है और वे करना भी नहीं चाहते. उन्हें लगता है कि भारत में ऐसी कई कहानियां है, जिसे किये जाने की जरुरत है. उन्होंने हर तरह की भूमिका निभाई है और वे अपनी जर्नी से बहुत ख़ुश है, लेकिन ऐतिहासिक फिल्म में वे चंगेज खान की भूमिका निभाने की इच्छा रखते है.
ये भी पढ़ें- प्रौब्लमस का सामना भी मजे लेते हुए करें- गौरव चोपड़ा
Edited by Rosy