बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पार्टी में जाने से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. बीती रात यानी रविवार को सोहेल खान के बेटे युहान की बर्थडे पार्टी में खान खानदान नजर आया तो वहीं सलमान के साथ यूलिया भी नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं पार्टी में शामिल हुए खास मेहमानों की फोटो…

लूलिया संग भतीजे के बर्थडे में पहुंचे सलमान

iulia-with-salman

एक्टर सलमान अपने प्यारे भतीजे युहान के बर्थडे में यूलिया वंतूर के साथ कार में एक साथ पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Father’s Day Special: दीपिका-आलिया से जानें क्यों खास हैं पापा

सलमान की मां सलमा खान भी आईं नजर

salma-khan

सलमान खान की मां भी अपने पोते के बर्थडे पर साथ नजर आईं. जहां उन्होंने फोटोज भी क्लिक करवाईं.

पिता सलीम खान भी वाइफ हेलेन के दिखे साथ

helen

पार्टी में सलमान खान की मां सलमा के साथ-साथ उनकी दूसरी मां यानी  हेलेन भी पहुंची थी. जहां पिता सलीम खान भी साथ आए नजर

बेटे के बर्थडे पर कूल अंदाज में दिखी मौम सीमा खान

seema-khan

सोहेल की पत्नी यानी बेटे युहान की मौम सीमा खान बेटे की बर्थडे पार्टी में  कूल लुक में नजर आईं.

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड भी रहीं पार्टी का हिस्सा

jorjia

भतीजे की जन्मदिन पार्टी में जहां अरबाज खान मस्ती में नजर आएं, तो वहीं गर्लफ्रेंड जौर्जिया भी पार्टी का हिस्सा बनती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई ने गोवा में की रस्मों रिवाज से सगाई, देखें फोटोज

आर्यन खान भी हुए स्पौट

arbaaz-khan-son

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे आर्यन खान भी इस पार्टी का हिस्सा बनते हुए नजर आए, लेकिन वह मीडिया से बचते नजर आए.

सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आई लूलिया वंतूर

iulia-vantur

सलमान के भतीजे के बर्थडे में जहां सभी सजधज कर पहुंचे तो वहीं यूलिया वंतूर सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आई.

पार्टी में सलमान की हिरोइन रह चुकीं डेजी भी पहुंचीं

daisy-shah

बर्थडे पार्टी का हिस्सा कुछ बौलीवुड सेलेब्स और सलमान खान के बेहद करीबी लोग भी बने. जिनमें एक्ट्रेस डेजी शाह का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- हमारी फैमिली ने हर डांस फौर्म को है अपनाया– करीना कपूर खान

अरबाज की एक्स वाइफ की बहन अमृता अरोड़ा भी पहुंची पार्टी में

amrita-arora

अरबाज की एक्स वाइफ यानी मलाइका भले ही बेटे की बर्थडे पार्टी का हिस्सा न बनीं हो लेकिन उनकी बहन अमृता जरुर यहां पहुंची.

बता दें, हाल ही में भारत के प्रमोशन से लेकर हर जगह सलमान के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड यानी कटरीना नजर आती रहीं, वहीं अब यूलिया वंतूर का सलमान के भतीजे की बर्थडे पार्टी में पहुंचने से न्यूज वायरल होना तो लाजिमी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...