बौलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने हाल ही में दूसरी बार मां बनने के लिए अपने बच्चे के जन्म की उम्मीद करने से पहले एक बेहद करामाती अंडरवौटर फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट के साथ जहां समीरा आत्मविश्वास से बिकनी पहने और उस खूबसूरत बेबी बंप को फ्लौन्ट करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके फोटोशूट की खास फोटोज…
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
समीरा रेड्डी ने #ImperfectlyPerfect हैडिंग से एक नया अभियान शुरू कर रही हैं. “#ImperfectlyPerfect सोशल मीडिया पर सभी महिलाओं के लिए एक नए नजरिए को बढ़ाते हुए अभियान चलाया है. जिसके चलते समीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की है.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बेटी के बौयफ्रेंड का निधन, लिखा ये इमोशनल मैसेज
मैसेज के साथ शेयर की फोटोज
समीरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं अपने 9 वें महीने में हूं जिसे मैं खूबसूरती से सेलिब्रेट करना चाहती हूं. ऐसे समय में जब हम सबसे कमजोर, थके हुए, डरे हुए, उत्साहित भी होते हैं. ! मै आपके साथ ये पल शेयर करना चाहती हूं और मुझे पता है कि पौजिटीविटी है क्योंकि हम सभी अपनी लाइफ के अलग-अलग पड़ाव पर हैं. जिसे हमें स्वीकार करना चाहिए. थैंक्यू…
अपने एक्सपीरियंस को समीरा ने किया शेयर
समीरा का ये फोटोशूट अभियान मां बनने पर मिलने वाली एक नई और अच्छी सोच को बढ़ाती है, साथ ही डिप्रेशन और टेंशन को भगाने के लिए करवाया गया है. फोटोशूट फोटोग्राफर सुमेर वर्मा द्वारा किया गया और थीम बेयोंस के प्रैग्नेंसी फोटोशूट से प्रेरित थी, जो भारत में एक तरह से एक है. शूटिंग के दौरान अपने अनुभव के बारे में उससे बात करते हुए वह कहती है, “मैंने इस फोटोशूट का पूरी तरह से आनंद लिया. यह मेरे करियर में अब तक किए गए सबसे रोमांचक दृश्यों में से एक था. हमने कुछ ही घंटों में यह सब शूट किया. यह एक नया एक्सपीरियंस था. ”
बता दें, समीरा प्रैग्नेंसी के टाइम पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- 5 साल की डेटिंग के बाद स्वरा भास्कर ने तोड़ा बौयफ्रेंड से रिश्ता
Edited by Rosy