अभी 8 अगस्त को अचानक सांस लेने की तकलीफ के चलते संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनका कोरोनावायरस का टेस्ट भी किया गया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. पर जब डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की गंभीर जांच की, तो पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है .इस बात को मशहूर फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने ट्वीट करके बताया है. जबकि लीलावती अस्पताल से संजय दत्त को कल यानी कि 11 अगस्त सुबह घर जाने की छुट्टी मिल गई थी.

लेकिन शाम होते-होते खुद संजय दत्त ने ट्वीट करके कहा कि वह अपना इलाज कराने के लिए कुछ दिनों के लिए भारत से बाहर जा रहे हैं. इस वजह से वह कुछ समय के लिए अभिनय से दूरी भी बना रहे हैं. अपने ट्वीट में संजय दत्त ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वह निराश  और परेशान ना हो. क्योंकि वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से अभिनय के मैदान में सक्रिय हो जाएंगे.

लेकिन अपने दूध में में संजय दत्त ने अपनी बीमारी को लेकर कुछ भी नहीं लिखा .उसके बाद  कोमल नाहटा ने क्यूट करके करके पूरे संसार को बताया कि संजय दत्त फेफड़े के कैंसर से पीड़ित हैं और यह भी बहुत ही एडवांस स्टेज पर है, जिसका इलाज आसानी से संभव है.

ये भी पढ़ें- बहन को लेकर सुशांत की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने पर रिया पर भड़कीं काम्या पंजाबी, पूछा ये सवाल

वैसे संजय दत्त पिछले 5 महीने से अपने परिवार से दूर हैं .उनकी पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बच्चे लॉकडाउन शुरू होने के पहले से ही दुबई में है. अब जब संजय दत्त अमेरिका जाएंगे ,तो मान्यता दत्त दुबई से सीधे अमेरिका जाएंगी या मुंबई के पास आएगी इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.

अभी कल ही खबर आई थी कि यशराज फिल्म्स  ने इस सप्ताह से शुरू होने वाली फिल्म” शमशेरा ” की  7 दिन की बकाया शूटिंग स्थगित  कर दी गई है और यह निर्णय इस आधार पर लिया गया है कि डॉक्टरों ने संजय दत्त को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है.अब” शमशेरा” की शूटिंग कब शुरू होगी ?इसको लेकर संशय बन गया है. ज्ञातव्य है कि रणबीर कपूर की यह महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसमें वह दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. और इस फिल्म की सिर्फ 7 दिन की शूटिंग बाकी है, जिसमें से तीन की शूटिंग संजय दत्त को करनी है.

बॉलीवुड मैं इससे पहले भी मनीषा कोइराला, सोनाली बेंद्रे सहित कई कलाकार कई कलाकार और “बर्फी” जैसी फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु कैंसर पीड़ित होने पर अपना इलाज कर स्वस्थ हो चुके हैं. अनुराग बसु को दिमाग से कैंसर की गंभीर बीमारी थी, जिसका इलाज पूरे 3 साल तक चला था. और वह पिछले 10 वर्षों से एकदम स्वस्थ है, काम भी कर रहे हैं. कैंसर का इलाज कराने के बाद ही उन्होंने फिल्म “बर्फी” का निर्देशन किया था. और उन्हें तो अब कैंसर सर्वाइवर के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. मगर इसी वर्ष ऋषि कपूर और इरफान खान की कैंसर की बीमारी की ही वजह से मौत भी हो चुकी है. लेकिन लोगों का मानना है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कैंसर का सफल इलाज संभव है सोनाली बेंद्रे ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ही कैंसर का इलाज करवाया था. इसी वजह से संजय दत्त भी अमेरिका जा रहे हैं. पर संजय दत्त ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि वह भारत के बाहर कहां अपना इलाज कराने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बीच मां बनीं ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...