बौलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है और आते ही सोशलमीडिया पर धमाल मचा रहा है. गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित 'संजू' इस साल की मोस्ट-अवेटिड फिल्मों में शामिल है. रणबीर ने इतने परफेक्शन के साथ संजय दत्त के अलग-अलग रूपों को जिया है कि देखने वाले भी उनकी अदाकारी के कायल हो रहे हैं. इस टीजर में रणबीर कपूर हुबहू संजय दत्त की तरह दिख रहे हैं.
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर ने जिस तरह खुद को ढाला है, उसे देखकर उनके पापा ऋषि कपूर भी प्रभावित हैं. वो अपने बेटे को इस तरह से एक्टिंग करते देख हैरान होने के साथ ही काफी खुश भी हैं. बता दें कि ऋषि कपूर अक्सर ही अपने बेटे रणबीर की फिल्मों को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और उनके बारे में अपनी प्रतिक्रिया बेबाकी से जाहिर करते रहते हैं.
इसबार भी ऋषि कपूर ने अपने बेटे की कला को सराहा है और ‘संजू’ में रणबीर के अलग-अलग लुक वाली तस्वीर को शेयर करके ऋषि लिखते हैं- दिलचस्प.
Interesting. pic.twitter.com/xbLytQqPxc
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 24, 2018
ऋषि का इतना कहना भी रणबीर के लिए बेहद मायने रखता है. आपको याद होगा कि उनकी पिछली फिल्म 'जग्गा जासूस' को ऋषि ने खुलेआम क्रिटिसाइज किया था और इसकी विफलता के लिए निर्देशक अनुराग बसु को काफी भला-बुरा कहा था. हालांकि रणबीर ने तब अपने निर्देशक का साथ दिया था और ऋषि कपूर की प्रतिक्रिया से खुद को अलग कर दिया था.
बता दें कि टीजर में संजय दत्त के जीवन की प्रमुख घटनाओं को दिखाया गया है. ड्रग एडिक्शन से लेकर बौडी बिल्डिंग, अफेयर और कानूनी मामलों में फंसने तक की पूरी दास्तां को समेट कर दिखाया गया है. वैसे तो संजय की जिंदगी के अधिकतर पहलुओं से उनके फैंस वाकिफ हैं. लिहाजा उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि पर्दे पर हिरानी ने इसे कैसे दिखाया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन