बौलीवुड के स्टार किड्स में से एक एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर ईशान खट्टर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं, जिस पर दोनों एक्टर्स ने तो कोई खुलासा नही किया है, लेकिन ईशान खट्टर के भाई यानी एक्टर शाहिद कपूर ने दोनों के रिश्ते को लेकर एडवाइस दी है. आइए आपको बताते हैं क्या एडवाइस दी हैं शाहिद ने भाई ईशान को…

इंटरव्यू में खोले दिल के राज

एक्टर शाहिद ने हाल ही में नो फिल्टर नेहा सीजन 4 में हिस्सा लिया है. इस दौरान बौलीवुड स्टार और नामी एंकर एंड मौडल नेहा धूपिया के साथ एक्टर शाहिद कपूर ने दिल खोलकर कई बातें की है, जिसमें भाई के रिलेशनशिप के टौपिक पर भी बोला.

 

View this post on Instagram

 

Such maturity is rare @ishaankhatter @khemster2 @dr.jewelgamadia @jamesdhenchu_

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

ये भी पढ़ें- मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने पहली बार शेयर की रोमांटिक फोटो

भाई के रिलेशनशिप पर कही ये बात

इसी दौरान एक्टर शाहिद से जब उनके भाई ईशान खट्टर और जाह्ववी कपूर के रयूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया कि वो ईशान को और जाह्नवी कपूर संग रिश्ते पर क्या सलाह देना चाहेंगे तो एक्टर ने बेहद सटीक जवाब दिया. शाहिद कपूर ने कहा, ‘बैलेंस वर्क एंड पर्सनल स्पेस’ यानी की अपनी निजी जिंदगी और काम के बीच सही संतुलन बनाएं.

अक्सर साथ आते हैं दोनों नजर

ईशान खट्टर के परिवार और शाहिद कपूर के घर पर भी जाह्लनी कपूर कई बार स्पौट की गई हैं. शाहिद कपूर के घर पर जाह्नवी अक्सर फैमिली फंक्शन में मौजूद रहती है. वहीं, मीरा राजपूत और जाह्नवी कपूर का एक साथ जिम करना भी सुर्खियों में रहता है.

बता दें कि ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर एक साथ फिल्म धड़क से डेब्यू किया था, जिसके बाद ब्लौकबस्टर मराठी फिल्म सैराठ की हिंदी रीमेक में इन दोनों की केमिस्ट्री औडियंस को खूब पसंद आई थी.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...