इन दिनों शाहरुख खान खुद को संकट में घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं.उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म ‘द आर्चीज’ को ‘नेटफ्लिक्स’ पर भी दर्शक नही मिल रहे हैं. उधर 21 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही शाहरुख खान की अपनी फिल्म ‘‘डंकी’’ के ट्रेलर व गाने लोगों को पसंद नहीं आए. इससे शाहरुख खान अपना आपा खोते जा रहे हैं. तो वहीं फिल्म के निर्देशक और सह निर्माता राज कुमार हिरानी का कैरियर भी दांव पर लग चुका है. शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘‘डंकी’’ को सफल बताने के लिए ‘पठान’ और ‘जवान’ वाले सारे हथकंडे अपनाने के बाद भी परेशान हैं. क्योकि 22 दिसंबर को ही दक्षिण के अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘‘सालार’’ भी प्रदर्शित हो रही है.इसी के चलते अब शाहरुख खान सिनेमाघर मालिकों को धमका रहे हैं.

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग सोमवार ,18 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. शाहरुख खान ने एक दिन अपने फैंस क्लब संग और दूसरे दिन कुछ कारपोरेट वालों के साथ गुप्त बैठक कर उनसे ‘डंकी’ की टिकटें खरीदने की बात की. एडवांस बुकिंग शुरू होते ही सोमवार की शाम तक शाहरुख खान के एक फैंस क्लब ने घोषणा कर दी कि उस क्लब ने  मंुबई के गेइटी ग्लैक्सी मल्टीप्लैक्स की पहले दिन की सारी टिकटें खरीद ली हैं. इसे लेकर एक अलग हंगामा मच गया. क्योकि इस मल्टीप्लैक्स में ‘सालार’ को एक भी स्क्रीन्सं नही मिले.उधर पूरे देश के सिंगल थिएटरों  ने अभी तक एडवांस बुकिंग शुरू नही की है. सिंगल सिनेमाघरों में हर दिन केवल चार शो होते हैं. सिनेमाघर मालिक दो शो ‘डंकी’ और दो शो ‘सालार’ को देना चाहते हैं.लेकिन यह बात शाहरुख खान को पसंद नही है.सूत्रों की माने तो सिंगल थिएटर परेशान हैं. शाहरुख खान ने सिंगल थिएटर मालिकों को धमकी दी है कि अगर उन्होने अपने यहां एक भी शो ‘सालार’ को दिए,तो वह भविष्य में अपनी कोई फिल्म ‘सिंगल थिएटर’ को नही देंगे.जबकि सिंगल थिएटर मालिक चाहते है कि चार में से दो शो ‘डंकी’ और दो शो में ‘सालार’ दिखाएं. मगर शाहरुख इस बात के लिए तैयार नही हैं.शाहरुख खान की धमकी के चलते सिंगल थिएटर मालिक किसी भी फिल्म की एडवांस बुकिंग नही कर रहे हैं. लेकिन शाहरुख खान इस तरह नीचे गिर कर जो हरकत कर रहे हैं,वह तो ‘प्रतिस्पर्धा नियामक’ का भी उल्लंघन है. वास्तव में शाहरुख खान के इस कृत्य के पीछे उनका एक मकसद ‘सालार’ को नीचा दिखा है.दूसरी तरफ शाहरुख खान ने फैंस क्लब और कारपोरेट के आगे हाथ जोड़े,पर मंगलवार की देर रात तक उन्हे इसका सही परिणाम नजर नही आया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...