Shahrukh Khan : बौलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना रखा हैं वहीं अब उनके छोटे बेटे अबराम खान का हिडेन टैलेंट लोगों को देखने को मिला है. अबराम का कम उम्र में ऐसा टैलेंट देख कर लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए.

कौन्फिडेंस का जलवा

सोशल मीडिया पर अबराम खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे वो ब्लैक टीशर्ट और शौर्ट्स में कुर्सी पर बैठकर गिटार बजाते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफौर्म एक्स पर सामने आए एक इनसाइड वीडियो में अबराम खान को एक स्कूल इवेंट में गिटार बजाते हुए देखा गया और साथ ही वो लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का ग्रैमी अवार्ड जीतने वाला गाना ‘डाई विद ए स्माइल’ भी गाते हुए नजर आए. गाना गाते हुए वो उसमे पूरी तरह लीन नजर आ रहें हैं. ऐसे में उनका कौन्फिडेंस किसी रौकस्टार से कम नहीं लग रहें. उनका ये रूप लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं.

क्यूटनेस के साथ टैलेंट भी

आपको बता दे शाहरुख़ और गौरी खान का छोटा बेटा अबराम अपने बड़े भाई आर्यन खान और बहन सुहाना खान से कम नही हैं. उनकी क्यूटनेस के सभी दीवाने हैं और अब वो अपने टेलेंट से सबको अपना दीवाना बना रहें हैं. अबराम के पास अपना स्टूडियो है और उन्हें म्यूजिक के साथ गिटार बजाना बहुत पसंद है. 11साल की कम उम्र में उनका टेलेंट देखते ही बनता हैं. उनके इस टेलेंट के वीडियो को देख कर लोग प्रभावित हो रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे  हैं.

गिटार स्किल्स पर फिदा लोगों के कमैंट्स

अबराम के इस वीडियो को देखने के बाद एक व्यक्ति ने लिखा, ‘कभी एक्टिंग तो कभी डांसिंग और अब सिंगिंग में भी अबराम कमाल.’ एक और ने लिखा, ‘ये अपने पापा की लेगेसी को आगे ले जाएगा.’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख की तरह ही बेटा भी टैलेंटेड है.’ तो किसी ने लिखा शाहरुख का बेटा अभी से टैलेंट की खान है.’अबराम की गिटार स्किल्स और क्यूटनेस लोगो का दिल जीत रही हैं. इसके पहले भी अबराम ने अपने स्कूल धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या के साथ शानदार परफॉरमेंस दी थी. जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था.

वर्क जर्नी

अबराम खान ने हाल ही में डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी संस्करण में मुफासा के लिए डबिंग की है, जिसमें आर्यन खान ने ‘सिम्बा’ को अपनी आवाज दी है. ‘मुफासा: द लायन किंग’ एक प्रीक्वल है और बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित है. यह 1994 की एनिमेटेड क्लासिक ‘द लायन किंग’ से प्रेरित है, जिसे 2019 में जौन फेवर्यू द्वारा रूपांतरित किया गया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...