कलर्स के शो, ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की ‘ में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती सौम्या की कहानी में जल्द नया अध्याय जुड़ने वाला है. जहाँ किन्नर होने के कारण सौम्या का पूरा बचपन पिता की नफरत में बीता तो वहीं शादी के बाद भी ससुराल वालों की नफरत को झेलना पड़ा. इन सब कठिनाइयों के बीच, उसका सबसे बड़ा सहारा बना उसका पति हरमन. उसने अपने संघर्ष और नेक इरादों से उसने ना सिर्फ अपने पति का समर्थन जीता, बल्कि दुनिया की नजरों में अपना अस्तित्व कायम किया. सौम्या की ही तरह, हीर भी एक किन्नर है और शुरू होने जा रहा है कहानी का एक नया अध्याय. आइए आपको बताते हैं क्या है हीर की कहानी…
सौम्या की तरह किन्नर है हीर
हरमन और माही की बेटी है हीर, जिसे सौम्या ने हमेशा अपनी बेटी की तरह माना है. हीर भी सौम्या की ही तरह किन्नर है, जिसे दुनिया की नजरों से बचाने की सौम्या और प्रीतो ने कसम खायी है. यही कारण है कि हीर को प्रीतो की निगरानी और भरोसे पर छोड़कर, सौम्या ने उससे दूर जाने का फैसला किया. ये कठोर निर्णय सौम्या के लिए भी आसान नही था, लेकिन हीर को किन्नरों की दुनिया से दूर रखना ज्यादा जरूरी था.
अपने अस्तित्व से अनजान है हीर
सौम्या की तरह, हीर एक बेहद खूबसूरत और प्यारी लड़की है, पर स्वभाव से बिल्कुल अपने पिता हरमन की तरह है. हीर अब बड़ी हो गई है, लेकिन उसे अपने किन्नर होने का एहसास नही है. हर आम लड़की की तरह वो भी अपने सपनों के राजकुमार से मिलने की ख्वाहिश में जीती है.
हीर को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है प्रीतो
हीर के सपनों से अलग प्रीतो चाहती है कि हीर अपना भविष्य बनाने पर ध्यान दे ताकि जब उसे अपने अस्तित्व का पता चले तो वो इस सच का डटकर सामना कर सके. इस वजह से प्रीतो, हीर के नजदीक किसी लड़के की परछाई तक नही पड़ने देती, यहाँ तक की फोन, टीवी और इंटरनेट से भी दूर ही रखा जाता है हीर को. लेकिन हीर की जिद है, अपने सपनों के राजकुमार से मिलने की और एक नई लव स्टोरी लिखने की.
क्या हीर की जिद, उसे अपने राजकुमार से मिला पाएगी? क्या प्रीतो, हीर को अपने तरीके से जिंदगी जीने पर मजबूर कर सकेगी? क्या होगा जब हीर को होगा अपनी असलियत का एहसास? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ कलर्स पर.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा-रानी के बीच बढ़ती गलतफहमियाँ, क्या तोड़ देंगी दोनों के शादी के बंधन को