कलर्स के शो, ‘शुभारंभ’ में राजा-रानी के रिश्ते ने लिया है एक नया मोड़. तमाम गलतफहमियों के बावजूद, राजा ले आया है रानी को घर और दोनों दे रहे हैं अपने रिश्ते को एक और मौका. लेकिन घरवालों को ये बात खास रास नहीं आती और राजा-रानी के रिश्ते को अपनाने की जगह, उन्हें फिर से अलग करने की फिराक में हैं सब.
रानी को आशा के खिलाफ करने में लगी है कीर्तिदा
अब तक आपने देखा कि कीर्तिदा के भड़काने पर आशा जानबूझकर नाली के पाइप को तोड़कर रानी को गंदगी साफ करने के लिए कहती है. वहीं कीर्तिदा, रानी को बताती है कि वह आशा की चालों में ना आए क्योंकि आशा ने ही नाली का पाइप तोड़ा है, जिसे सुनकर रानी को गुस्सा आ जाता है.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ सीरियल के सितारों की परदे के पीछे की एक खास झलक
उत्सव को आया गुस्सा
रानी, आशा का ये सच जानने के बावजूद गंदगी को साफ करना शुरू कर देती है, जिसे देखकर रेशमिया परिवार सहित मोहल्ले वाले चौंक जाते हैं. वहीं मेहुल, रानी की सफाई करते हुए वीडियो बनाकर रानी के भाई, उत्सव को भेज देता है. अपनी बहन, रानी को ये काम करते देख उत्सव गुस्से में राजा को इसकी जानकारी देता है.
रानी की बेइज्जती में कोई कसर नही छूटती
सारी गंदगी को साफ कर, रानी घर में कदम रखने ही वाली होती है कि आशा उसे रोककर, उसपर एक बाल्टी भरके पानी उड़ेल देती है. इस हरकत को देखकर, सब लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं और रानी को भी इस बात से बहुत बेइज्जती महसूस होती है. लेकिन सबसे ज्यादा बुरा रानी को तब लगता है जब वो मेहुल के बनाए वीडियो को और उसके नीचे लिखे गए अपमानजनक कमेंट्स को देखती है.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा का झूठ जानने के बाद अब क्या होगा रानी का अगला कदम?
रानी को खुश करता है राजा
रानी के प्रयासों को देखते हुए राजा उसे खुश करने के लिए एक प्लान बनाता है. राजा पड़ोस के बच्चों को रानी की तस्वीर वाली टी शर्ट पहनाता है. वहीं रानी को पता चल जाता है कि राजा ने ये सब उसे खुश करने के लिए किया है, जिससे वह जान जाती है कि राजा के दिल में अभी भी उसके लिए भावनाएं हैं.
राजा को पता चलता है आशा का सच
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राजा को रानी के नाली साफ करने का सच पता चल जाएगा कि ये सब उसकी माँ का किया धरा है. ये जानने के बाद वह आशा से विनम्र विनती करेगा कि वह रानी को बहू के रूप में स्वीकार कर ले. इसी बीच, गटर की सफाई वाली वायरल वीडियो को देखने के बाद कुछ महिला कार्यकर्ता रेशमिया निवास पहुंचेंगी और कहेंगी कि रानी ने ये सब अपने ससुराल वालों के दबाव में आकर किया है, लेकिन रानी झूठ बोलेगी कि ये उसकी अपनी मर्जी थी. दूसरी तरफ कीर्तिदा, आशा को भड़काकर उसे रानी को घर से बाहर निकालने के लिए साथ देने को कहेगी.
अब देखना ये है कि रानी के इस कदम से आशा का रानी के लिए मन बदलेगा या फिर वह कीर्तिदा का प्रस्ताव स्वीकार कर लेगी? क्या राजा-रानी का रिश्ता इतना मजबूत हो पाएगा कि वो इन मुश्किल घड़ियों का सामना कर सकें? जानने के लिए देखते रहिए शुभारंभ, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा की बातें मानकर रानी को तलाक देगा राजा?