कलर्स के शो, ‘शुभारंभ’ में राजा-रानी के  रिश्ते ने लिया है एक नया मोड़. तमाम गलतफहमियों के बावजूद, राजा ले आया है रानी को घर और दोनों दे रहे हैं अपने रिश्ते को एक और मौका. लेकिन घरवालों को ये बात खास  रास नहीं आती और राजा-रानी के रिश्ते को अपनाने की जगह, उन्हें फिर से अलग करने की फिराक में हैं सब.

रानी को आशा के खिलाफ करने में लगी है कीर्तिदा

अब तक आपने देखा कि कीर्तिदा के भड़काने पर आशा जानबूझकर नाली के पाइप को तोड़कर रानी को गंदगी साफ करने के लिए कहती है. वहीं कीर्तिदा, रानी को बताती है कि वह आशा की चालों में ना आए क्योंकि आशा ने ही नाली का पाइप तोड़ा है, जिसे सुनकर रानी को गुस्सा आ जाता है.

rani

ये भी पढ़ें- शुभारंभ सीरियल के सितारों की परदे के पीछे की एक खास झलक

उत्सव को आया गुस्सा

rani cleaning

रानी, आशा का ये सच जानने के बावजूद गंदगी को साफ करना शुरू कर देती है, जिसे देखकर रेशमिया परिवार सहित मोहल्ले वाले चौंक जाते हैं. वहीं मेहुल, रानी की सफाई करते हुए वीडियो बनाकर रानी के भाई, उत्सव को भेज देता है. अपनी बहन, रानी को ये काम करते देख उत्सव गुस्से में राजा को इसकी जानकारी देता है.

रानी की बेइज्जती में कोई कसर नही छूटती

rani embarrassed

सारी गंदगी को साफ कर, रानी घर में कदम रखने ही वाली होती है कि आशा उसे रोककर, उसपर एक बाल्टी भरके पानी उड़ेल देती है. इस हरकत को देखकर, सब लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं और रानी को भी इस बात से बहुत बेइज्जती महसूस होती है. लेकिन सबसे ज्यादा बुरा रानी को तब लगता है जब वो मेहुल के बनाए वीडियो को और उसके नीचे लिखे गए अपमानजनक कमेंट्स को देखती है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा का झूठ जानने के बाद अब क्या होगा रानी का अगला कदम?

रानी को खुश करता है राजा

rani

रानी के प्रयासों को देखते हुए राजा उसे खुश करने के लिए एक प्लान बनाता है. राजा पड़ोस के बच्चों को रानी की तस्वीर वाली टी शर्ट पहनाता है. वहीं रानी को पता चल जाता है कि राजा ने ये सब उसे खुश करने के लिए किया है, जिससे वह जान जाती है कि राजा के दिल में अभी भी उसके लिए भावनाएं हैं.

raja

राजा को पता चलता है आशा का सच

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राजा को रानी के नाली साफ करने का सच पता चल जाएगा कि ये सब उसकी माँ का किया धरा है. ये जानने के बाद वह आशा से विनम्र विनती करेगा कि वह रानी को बहू के रूप में स्वीकार कर ले. इसी बीच, गटर की सफाई वाली वायरल वीडियो को देखने के बाद कुछ महिला कार्यकर्ता रेशमिया निवास पहुंचेंगी और कहेंगी कि रानी ने ये सब अपने ससुराल वालों के दबाव में आकर किया है, लेकिन रानी झूठ बोलेगी कि ये उसकी अपनी मर्जी थी. दूसरी तरफ कीर्तिदा, आशा को भड़काकर उसे रानी को घर से बाहर निकालने के लिए साथ देने को कहेगी.

asha

अब देखना ये है कि रानी के इस कदम से आशा का रानी के लिए मन बदलेगा या फिर वह कीर्तिदा का प्रस्ताव स्वीकार कर लेगी? क्या राजा-रानी का रिश्ता इतना मजबूत हो पाएगा कि वो इन मुश्किल घड़ियों का सामना कर सकें? जानने के लिए देखते रहिए शुभारंभ, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा की बातें मानकर रानी को तलाक देगा राजा?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...