जल्दी ही BIGG BOSS 13 का 15 फरवरी को फिनाले होने वाला है. शो की टीआरपी के साथ कंटेस्टेंट की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बात करें तो उनकी फैन फौलोइंग के चलते वह कलर्स एक नये शो शहनाज गिल की शादी (Shehnaaz Gill Ki Shaadi) में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो लौंच हो गया है, जिसमें सिद्धार्थ होस्ट बनकर नजर आने वाले हैं. वहीं इसी के साथ पारस छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं शो के प्रोमो की खास झलक…

शो का नया प्रोमो हुआ रिलीज

कलर्स चैनल शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के साथ एक खास शो में शादी करते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन खास बात ये है कि शो में शहनाज और पारस अपना-अपना जीवनसाथी ढूंढंगे.

ये भी पढ़ें- Velentaines से पहले पति के साथ रोमेंटिक अंदाज में नजर आईं Mohena Singh, देखें फोटोज

बिग बौस में हिट है सिड-नाज की जोड़ी

बिग बौस के 13वें सीजन की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) शो में एक-दूसरे के साथ जहां फ्लर्ट करते नजर आते हैं तो वहीं हाल ही में दोनों के बीच नोकझोंक और लड़ाई की भी शुरू हो चुकी है.

शहनाज गिल के दिल में है सिड के लिए सौफ्ट कौर्नर

शो में देखा जाए तो शहनाज के दिल में सिड के लिए एक सौफ्ट कौर्नर देखने को मिलता है. वहीं अगर सिद्धार्थ शुक्ला शो को होस्ट करेंगे तो देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज को कैसे एक परफेक्ट दूल्हा मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

Kaisi hogi @parasvchhabrra ki dulhan? Dekhiye #MujhseShaadiKaroge mein, 17th Feb se Mon-Fri 10:30 PM.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी के प्रोत्साहन से राजा अपने हक की माँग कर पाएगा?

बता दें, इस से पहले शहनाज की शादी के कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह दुल्हन के लुक में नजर आईं थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...