18 साल की उम्र से मौडलिंग कर अपने करियर की शुरुआत करने वाले बौलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं. अभिनेता के रूप में उन्होंने फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द इयर’ में काम किया जिसमें उनके काम की काफी सराहना की गयी. इन दिनों वो अपनी नई फिल्म  ‘जबरिया जोड़ी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. जो बिहार के पकड़वा विवाह से इंस्पायर है. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी. हाल ही में गृहशोभा टीम ने उनसे एक खास बातचीत की. पेश है इसके कुछ अंश.

सवाल. फिल्म जबरिया जोड़ी में आपने देसी लुक क्रिएट किया है, ये कितना मजेदार था?

मैंने बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की देसी लुक, डांस फौर्म, हाव-भाव आदि सबकुछ अपनाने की कोशिश की है. ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ फिल्म के बाद इस फिल्म में मैंने फिर से अपनी एक अलग इमेज बनाई है. हीरो के रूप में मेरी एक अच्छी एंट्री है,जिसे दर्शक पसंद करेंगे. मैं शहर से हूं और इस लुक को क्रिएट करना मेरे लिए चुनौती थी. सीरियस भूमिका से हटकर मैंने एक अलग काम किया है. दो महीने की ट्रेनिंग मैंने की है. ऐसी रंगीन भूमिका करने में बहुत मजा आया.

ये भी पढ़ें- सारा की ये अदाएं देख शरमा गए कार्तिक तो भाई इब्राहिम नहीं रोक पाए हंसी

सवाल. बिहार के पकड़वा विवाह के बारें में आपको जानकारी कितनी थी और आपने इस पर कितनी रिसर्च की है?

मैंने कई बार लोगों को कहते हुए सुना था कि जबरिया शादी करवा देंगे, जो मजाक में कही जाती थी. जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो काफी बातें और मालूम पड़ी. ये एक रियल और सीरियस इशु है. जिसे निर्माता निर्देशक ने मजेदार तरीके से बताया है. शोध करने पर पता चला कि पिछले साल बिहार और उत्तर प्रदेश में करीब 200 ऐसे मामले दर्ज हुए थे. दहेज को हटाने के लिए वहां ऐसे विवाह होते है जो सही नहीं है. उम्मीद है कि इस फिल्म से दर्शकों को कुछ सीख मिले.

sidharth-malhotra

सवाल. आपकी नजर में बौलीवुड की सबसे अच्छी जोड़ी कौन-कौन सी है और आप अपने लिए किस तरह का पार्टनर चाहते है?

सैफ और बेबो की जोड़ी सबसे अच्छी है. मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है. उनका कम्फर्ट लेवल और बातचीत करने का ढंग बहुत उम्दा है. मैंने अपने पार्टनर के लिए कोई क्राइटेरिया (मापदंड) नहीं बनाया है. मैं बहुत ही सिंपल पार्टनर बनूंगा. ये बताना मुश्किल होता है कि कब किसी से आप प्यार करने लगते है. इसके अलावा मैं शादी में बिलीव करता हूं, क्योंकि मेरे माता-पिता ने एक साथ 40 साल बिताएं है और मैं उनका सम्मान करता हूं.

सवाल. आप अपनी जर्नी से कितने संतुष्ट है? आगे क्या ड्रीम है?

मैं अपनी जर्नी से संतुष्ट नहीं हूं. मैंने अभी यादगार काम नहीं किया है. मैंने जितनी भी फिल्में की हैं. उनमें कुछ चली और कुछ नहीं चली लेकिन मैं इस बात से मायूस नहीं हूं. बल्कि उसे एक मोटिवेशन बनाकर आगे निकलता हूं. मैं एक सुपर हीरों की भूमिका करना चाहता हूं. इसके अलावा एक आइकोनिक भूमिका करने की इच्छा है, ताकि लोग मुझे सालों साल याद रखे.

sidharth-malhotra

ये भी पढ़ें- पत्नी के साथ बेबीमून के लिए रवाना हुए कपिल, जल्द बनने वाले हैं पापा

सवाल. फिल्म सफल न होने पर उस तनाव से कैसे निकलते है?

फिल्म के न चलने पर उसे लेकर मैं अधिक नहीं सोचता. किसी भी फिल्म के बारें में पहले से सोचना संभव नहीं होता. फिल्म ‘विलेन’ से इतनी सफलता मिलेगी, मुझे पता नहीं था. ऐसे में परफोर्मेंस सही हो, इसकी कोशिश मैं करता हूं. फिल्म चले या न चले एक एक्सेप्टेंस की जरुरत कलाकार के लिए होती है. अगर किसी मेगा स्टार की जर्नी को देखे, तो किसी के भी हाथ में हर फिल्म का सफल होना संभव नहीं. असफलता आपका बचपना निकाल देता है. मेरे साथ भी वही हुआ है. अब समझदारी थोड़ी बढ़ चुकी है. असफलता से डरना उचित नहीं.

सवाल. क्या लाइफ में कोई मलाल है?

मैं परिवार से अलग मुंबई में रहता हूं, उसका मलाल है. काश मेरा परिवार यहां रहता, तो अच्छी बात होती. मेरी कोशिश है कि उन्हें यहां ले आउं, ताकि समय मिलने पर उनके साथ कुछ पल गुजार सकूं.

sidharth-malhotra

सवाल. चंद्रयान 2 का सफल प्रक्षेपण हुआ है, आप इससे कितना खुश है और स्पेस से कितना वाकिफ है?

एक नागरिक के हिसाब से मैं बहुत खुश और गर्वित हूं और इस तरक्की को अच्छा समझता हूं. देखा जाय तो पूरी दूनिया में सब देश के लोग बराबर ही दिखते है. फिर चाहे वह अमेरिका, पाकिस्तान या भारत हो, लोग वही है. मुझे इस बात से ख़ुशी है कि हमारे देश में इस तरह के प्रतिभावान और तकनीकों से परिपूर्ण वैज्ञानिक है, जिन्होंने एक मिशन को अंजाम दिया और विश्व में जगह बनायीं. मुझे अन्तरिक्ष के बारें में जानना और सुनना बचपन से पसंद है.

एडिट बाय- निशा राय

ये भी पढ़ें- शादी को लेकर सलमान का खुलासा, ‘आज तक नहीं आया कोई रिश्ता…’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...