बौलीवुड अदाकारा सोनाली बेंद्रे की जानलेवा बीमारी कैंसर से लड़ाई जारी है. यह खतरनाक बीमारी होने के बावजूद वह हमेशा सोशल मीडिया के जरिए सकारात्मक मेसेज शेयर करती रहती हैं. यहां तक कि तस्वीरों और विडियो में भी वह हमेशा मुस्कुराते हुए दिखाई देती हैं. हालांकि, उन्होंने अपने हालिया पोस्ट के जरिए अपना दर्द जाहिर किया है. इसमें उन्होंने हर दिन के स्ट्रगल के बारे में बताते हुए बीमारी से अपनी लड़ाई के बारे में बातें लिखी हैं.
सोनाली ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ महीनों से मेरी जिंदगी में कभी अच्छे दिन आए तो कभी बुरे. कुछ ऐसे दिन रहे जब मैं इतनी थक जाती थी और मुझे इतना दर्द होता था कि एक उंगली उठाना भी मेरे लिए मुश्किल हो जाता था. मुझे लगता है यह पूरा एक साइकल है जिसमें दर्द शरीर से शुरू होकर दिमाग और फिर भावनाओं तक पहुंच जाता है. कीमो और सर्जरी के बाद हंसना भी मुश्किल हो गया था.'
'कभी-कभी मुझे लगता था कि इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए मुझे अपनी जी-जान लगा देनी पड़ेगी. हर मिनट मुझे खुद से लड़ना होता था. मैं इस लंबी और थका देने वाली लड़ाई को लड़ती रहती क्योंकि मैं जानती थी कि यह लड़ाई लड़ने लायक है. यह जानना जरूरी है कि हमारी जिंदगी में थोड़े बुरे दिनों से गुजरने की हमें इजाजत है. खुद को जबरन खुश रखने की कोशिश करना बेमतलब है. हम यह ढोंग भला क्यों और किसके लिए कर रहे हैं?'
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी