Sonu Nigam : आजकल स्टार किड्स काफी धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में सुपर स्टार शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का हिडेन टैलेंट सामने आया था. जिसे देख कर सभी ने उनके टैलेंट की तारीफ की थी. वहीं अब फेमस सिंगर सोनू निगम के 17 साल के बेटे निवान निगम के गजब के ट्रांसफौर्मेशन को देख कर लोग हैरान होकर कमैंट्स कर रहें हैं. निवान इसके पहले 11 साल की उम्र में अपनी स्वीट वौइस में फेमस सौंग गा कर सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया था जब वह अपने फादर सिंगर सोनू निगम के साथ एक इवेंट में आएं थे. वही अब वह अपनी फिटनेस से धमाल मचा रहे  हैं.

17 साल की उम्र में गजब का ट्रांसफौर्मेशन

आपको बता दे बचपन में (2011) में एक्टर धनुष का सांग ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ सांग काफी चर्चित हुआ था बाद में इसी सौंग को सोनू निगम के बेटे निवान ने गा कर खूब चर्चा बटोरी थी और अब वह वेट लौस कर सिक्स पैक बना कर चर्चा में हैं. सिंगर सोनू निगम के इनोसेंट गोलूमोलू बेटे निवान निगम ने 17 साल की उम्र में वेट लौस करके गजब का ट्रांसफोर्मेशन किया हैं. जिसको देख कर लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं. बचपन में हैल्दी निवान देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि ये वो ही निवान हैं लेकिन अब उन्होंने वेट लौस करके इंस्टाग्राम पर धमाल की एंट्री मार कर तहलका मचा दिया हैं. निवान ने इंस्टाग्राम पर अपने फैट टू फिट वाली फोटोज शेयर की हैं. जिसमें उनका सिक्स पैक लुक काफी जबरदस्त है.

वेट लौस जर्नी की फोटो शेयर

सोनू निगम के बेटे ने पहली बार इंस्टाग्राम पर वेट लौस जर्नी की फोटो शेयर की हैं. जिसमें लिखा Then And नाउ. पहली फोटो में वह हेल्दी दिख रहे हैं. उनकी ये फोटो दो साल पहले की है. निवान निगम ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, दो साल में मेरी जिंदगी बदल गई. दो साल की मेहनत के बाद वह वजन घटा पाए हैं. इसके बाद सिक्स पैक एब्स बने हैं. पिछले कुछ सालों से निवान इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं थे लेकिन उनके पोस्ट डालते ही लोगों का रिएक्शन आना शुरु हो गया.

निवान के लुक पर स्टार कमैंट्स

निवान के वेट लौस वाले लुक को देखकर बौलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया है, फिटनेस आइकोन एक्टर टाइगर श्राफ ने उनकी प्रशंसा करते हुए कमेंट किया ‘गुड वर्क ब्रो. वहीं, एक्टर स्वप्निल जोशी ने कमेंट करते हुए कहा, ‘क्या बदलाव है!’ इनके अलावा खुद निवान की मां मधुरिमा ने भी अपने लाडले बेटे की तारीफ की. उन्होंने लिखा मेरे एंजेल तुमने बहुत मेहनत की, और सारी तारीफों के तुम हक़दार हो, इसके लिए डेडिकेशन और दृढ निश्चय की जरुरत होती हैं, मुझे तुम पर गर्व हैं. वहीं पिता सोनू निगम ने बेटे के पहले पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा है, ‘भगवान तुम्हें हमेशा अपनी शरण में रखे. आज मैं तुम्हें सिर्फ आशीर्वाद ही भेज सकता हूं. तुम्हारी पहली पोस्ट के लिए बधाई बेटा.’ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सोनू निगम के बेटे के ट्रांसफौर्मेशन की जमकर तारीफ की.

आपको बता दें निवान का जन्म 25 जुलाई 2007 को हुआ. वह दुबई में रहते हैं. वहीं से पढ़ाई भी की हैं. साथ ही वो भी अपने फादर सोनू निगम की तरह सिंगिंग में माहिर हैं और अपने फादर की तरह इन अच्छे सिंगर बनना चाहते हैं. इसके अलावा वो टौप क्लास के गेमर भी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...