Women Empowerment Movies: आज की वूमन किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानतीं। यही वजह है कि वे हर क्षेत्र में दिखाई पड़ती हैं और सफलतापूर्वक काम भी करती हैं.
लड़कियां आज राजनीति, सैन्य, आर्थिक, सेवा, प्रौद्योगिकी जैसे हर क्षेत्रों में पूरी तरह से भाग लेती हैं. खेलों में भी वे बेहतरीन योगदान देती रही हैं.
यों महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए सरकार ने कई कानून बनाए हैं, जिस में स्त्री शिक्षा को अनिवार्य किया गया है, लड़की की मरजी के बिना शादी पर प्रतिबंध लगाया गया है, तलाक को कानूनी दर्जा दिया गया है. साथ ही आज की नारी अपनी मरजी के मुताबिक किसी भी हुनर के लिए ट्रेनिंग ले सकती हैं.
स्त्री के मजबूत होने की खास वजह उन का शिक्षित और आत्मनिर्भर बनना है, जिस से वे किसी भी परिस्थिति से डट कर मुकाबला कर सकती हैं, किसी भी परिस्थिति में वे पीछे नहीं हटतीं.
सरोजिनी नायडू, इंदिरा गांधी, प्रतिभा पाटिल, द्रौपदी मुर्मू आदि ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से सब को प्रभावित किया है और किसी भी परिस्थिति में वे पीछे नहीं हटीं.
रियल से हट कर मनोरंजन की दुनिया में भी ऐसी कई फिल्में बनीं, जिस में महिलाओं ने हर परिस्थिति का सामना करते हुए आगे बढ़ीं और दर्शकों का प्यार भी इन फिल्मों को मिला, कुछ निम्न हैं :
बैंडिट क्वीन (1984) : फूलन देवी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ थी, जिस में सीमा बिश्वास ने बेहतरीन रोल अदा किया था और रातोरात उन्हें प्रसिद्धी मिली थी.
एक डकैत किस तरह से लोगों का मसीहा बन गई और कैसे पुरुषसत्ता को पीछे छोड़ते हुए एक महिला ने अपनी जगह बनाई, यह बताती है फिल्म ‘बैंडिट क्वीन.’
रियल में फूलन देवी के साथ बचपन में क्या हुआ था, उस के साथ जवानी में क्या हुआ और किस तरह से वह एक डकैत बन गई, यह सब कुछ इस फिल्म में बताया गया है, जिसे दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया था.
मिर्च मसाला (1987) : 80 और 90 का ऐसा दौर था, जब समानांतर फिल्मों को दर्शक अधिक पसंद
करते थे, तब इस तरह की काफी फिल्में बनीं और कई बड़ी हीरोइनों ने काम किया। इसी कड़ी में अगर आप को पैरलल सिनेमा का शौक है, तो केतन मेहता द्वारा बनाई गई फिल्म ‘मिर्च मसाला’ जरूर देखिए.
यह फिल्म बेहद यूनिक है जिस में स्मिता पाटिल, ओमपुरी, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, दीप्ति
नवल, सुप्रीया पाठक जैसे कलाकार मौजूद हैं. इस फिल्म को बैस्ट हिंदी फीचर फिल्म का नैशनल अवार्ड भी मिला था. इस में दिखाया गया है कि किस तरह छोटे तबके की महिलाएं अपने उत्पीड़न के खिलाफ लड़ती हैं.
अस्तित्व (2000) : फिल्म ‘अस्तित्व’ तब्बू की कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म है. भारत के
पितृसत्तात्मक समाज को दिखाने वाली यह फिल्म ऐक्सट्रा मैरिटल अफेयर, पति का ऐब्यूज और एक महिला की अपनी पहचान को खोजने की कहानी है.
आखिर में वह महिला अपने पति और बेटे को छोड़ कर चली जाती है और उस की होने वाली बहू उस का साथ देती है, जो खुद अपने बौयफ्रैंड को छोड़ देती है.
यह फिल्म अपने समय से काफी आगे थी और इस की खासियत इस की दमदार ऐक्टिंग और पावरफुल कहानी है.
लज्जा (2001) : भारतीय समाज में महिलाओं के साथ क्याक्या होता है यह इस फिल्म में
दिखाया गया है. माधुरी दीक्षित, रेखा, मनीषा कोइराला, महिमा चौधरी सभी ने अपनेअपने रोल बहुत अच्छी तरह से निभाए हैं. यह फिल्म बहुत ही खास है.
‘लज्जा’ 4 महिलाओं मैथिली, जानकी, रामदुलारी और वैदेही की कहानी है। मनीषा कोइराला इस फिल्म की प्रमुख पात्र है. वैदेही (मनीषा कोइराला) और रघु (जैकी श्रौफ) पतिपत्नी हैं। रघु वैदेही के साथ अभद्र व्यवहार कर के उसे घर से बाहर निकाल देता है। वैदेही अपने मातापिता के पास लौट जाती है, लेकिन एक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद रघु को पता चलता है कि वह कभी बाप नहीं बन सकता और इस के बाद वह पछतावे का ढोंग कर के वैदेही को वापस बुला लेता है.
वैदेही गर्भवती है और रघु सिर्फ अपना बच्चा ले कर उसे मार देना चाहता है, लेकिन वैदेही को यह सब पता चलता है और वह वहां से भाग जाती है. भागते हुए वैदेही, जानकी से मिलती है, जो एक अविवाहित मां है लेकिन उस का प्रेमी शादी से मना कर देता है और वह अकेली हो जाती है.
थिएटर में ऐक्टिंग करते वक्त दर्शक जानकी पर हमला कर देते हैं जिस से उस का गर्भपात हो जाता है. बाद में वैदेही रामदुलारी से मिलती है, जो अपने बच्चों को बचाने के लिए अपना बलिदान दे देती है. ये तीनों स्त्रियां कैसे अपने साथ हुए अत्याचार का बदला लेती हैं उस की कहानी है, जो बहुत ही मोटीवैटिव
है, जिसे देखा जा सकता है.
मैरिकोम (2014) : इंडियन बौक्सर मैरीकोम की जिंदगी पर बनी यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा के
कैरियर की सब से बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
एक एथलीट के लिए शादी कितनी मुश्किल बात है और शादी के बाद कमबैक करना कितना मुश्किल होता है, यह इस फिल्म में दिखाया गया है. मैरीकोम ने अपने परिवार और बच्चों के साथ अपने कैरियर को कैसे आगे बढ़ाया और कैसे सारी परेशानियों को झेला, यह इस फिल्म की कहानी है, जिस में मैरीकोम ने हर कठिन परिस्थिति से गुजर कर अपनी मुकाम हासिल की और अपना नाम पूरे विश्व मविन फैलाया.
इस प्रकार फिल्म इंडस्ट्री ने आज से कई साल पहले जो फिल्में नारीशक्ति पर बनाई थीं, इन सभी फिल्मों की कहानी आज के परिवेश में भी लागू होती है, क्योंकि उस समय इन फिल्मों की कहानी अपने समय से काफी आगे थीं. यही वजह है कि आज भी दर्शक इन फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं.