SRK Birthday: रोमांस के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हर लड़की के ख्वाबों के राज हैं. बौलीवुड के बादशाह के साथ काम करने की  ख्वाहिश हर ऐक्ट्रेस की होती है. उनकी फैन फौलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी है. हर कोई ऐक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है. शाहरुख खान ने अपने ऐक्टिंग के दम पर बादशाह का टैग हासिल किया है. जब वह किसी भी रोमांटिक गाने पर बाहें फैलाकर, नजरें झुकाना और फिर अपनी हिरोइन की तऱफ देखना ये सब कर के शाहरुख अपने फीमेल फैंस की दिल की धड़कनों को बढ़ा देते हैं.

आज 2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 59 वां बर्थडे सेलिब्रैट कर रहे हैं. इस उम्र में शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. फैंस को अपने फेवरेट ऐक्टर के फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज आपको शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे.

प्रियंका चोपड़ा के साथ था अफेयर ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की नजदीकियों के कारण उनका घर टूटने की कगार पर था. गौसिप के अनुसार, शादीशुदा शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा डान 2 के सेट पर एकदूसरे को दिल दे चुके थे. इस फिल्म के सेट के उनका प्यार परवान चढ़ा था. हालांकि इस बात को शाहरुख और प्रियंका ने कभी इसे न नकारा और न कभी अफेयर को ऐक्सेप्ट किया.

शाहरुख ने प्रियंका को किया था प्रोपज?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह पीसी के लिए गाना गाते दिखे थे. उस गाने में वह अंग्रेजी में कहते दिखे थे- मैरी मी मैरी मी… वहीं प्रियंका हैरानी से उन्हें देखती और हंसती दिखीं थीं. उनके अफेयर से रिलेटेड रूमर्स सोशल मीडिया पर अकसर चर्चा में रहती हैं. खबरों के अनुसार शाहरुख खान के बैस्ट फ्रैंड करण जौहर ने गौरी खान को संभाला और उनकी शादी को बचाया.

अफेयर की खबरों पर किंग खान ने किया था रिएक्ट

एक इंटरव्यू के अनुसार, शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा संग नाम जुड़ने पर रिएक्शन दिया. बौलीवुड लाइफ के एक रिपोर्ट के अनुसार, किंग खान ने कहा कि ‘मुझे ये बात ज्यादा खराब लगती है कि मेरे साथ एक लड़की को वो सम्मान नहीं दिया जा रहा है जैसा मैं सभी का औरतों को करता हूं. मैं माफी मांगता हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कुछ किया है बल्कि इसलिए वह मेरी दोस्त है. इसलिए मुझे ये बहुत अपमानजनक लगा. वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है और मेरे दिल के बहुत करीब है और हमेशा रहेगी. हमने दोस्त के तौर पर स्क्रीन पर बहुत अच्छा समय बिताया है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोस्ती खराब होती है.

एक करीबी  दोस्त ने शाहरुख-पीसी के रिश्ते की बताई सच्चाई

शाहरुख-प्रियंका के अफेयर को लेकर किंग खान के करीबी दोस्त विवेक वासवानी ने भी एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने शाहरुख-प्रियंका के डेटिंग का सच बताया था. रिपोर्ट के मुताबिक विवेक ने कहा कि शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक ही लड़की से प्यार किया है और वह हैं गौरी खान. उनके दोस्ती के रहे हैं, लेकिन शाहरुख खान का सैक्स को लेकर कोई रिलेशनशिप नहीं रहा था. विवेक ने ये भी बताया कि जबसे मैं उन्हें जानता हूं, बादशाह पूरी जिंदगी में एक ही महिला को समर्पित रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके अफेयर की खबरें सिर्फ रूमर है.

बेटी सुहाना खान के साथ ‘किंग’ में आएंगे नजर

फिल्म की बात करे तो शाहरुख खान को आखिरी बार उन्हें डंकी में देखा गया था. जो 2023 में रिलीज हुई थी.  जल्द ही बादशाह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...