करण जौहर की सुर्खियों में चल रही फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ आज यानी शुक्रवार को रीलिज हो गई है. जिसे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. हर कोई बस फिल्म के स्टार्स यानी टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की एक्टिंग की बात कर रहे हैं. आइए आपको बताते है फैंस के रिएक्शन…
‘अनन्या एक बौर्न स्टार है‘
Watched #SOTY2 at Fan Screening
Loved the movie totally !
The Awesome Love Triangle & @iTIGERSHROFF ‘s Athletic Stunts?will make you Numb ! @ananyapandayy is So witty & Cute at the same time❤ @tarasutariaa looks Mesmerizingly Gorgeous?@SOTYOfficial Sure Shot Blockbuster ?? pic.twitter.com/NTdwLkF9LQ— Shoaib Qureshi (@BeingShoaib3099) May 9, 2019
‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ पर ट्विटर पर आए रिएक्शन्स की बात करें तो कईं फैन्स का कहना है कि ‘चंकी पांडे की तरह उनकी बेटी अनन्या भी एक्टिंग के मामले में कमाल है. अनन्या के लिए यह फिल्म जरूर देखें. अनन्या एक बौर्न स्टार है.’
‘फिल्म देखने जाएं तो दिमाग घर छोड़कर जाएं‘
Believe in Destiny. #ChunkyPandey became an actor so #AnanyaPandey could become a superstar. #SOTY2 watch it for Ananya. Loved her performance. A ⭐️ is born!!
— Dharmendra Mehta (@dharam_mehta) May 9, 2019
वहीं दूसरे फैन्स का फिल्म के बारे में कहना है कि टाइगर, तारा और अनन्या ने कमाल का काम किया है लेकिन म्यूजिक और स्क्रिप्ट वाला हिस्सा थोड़ा कमजोर है. हालांकि देखने में मजा आया, लेकिन सलाह है स्टूडेंट औफ द ईयर 2 को देखने जाने से पहले अपना दिमाग घर छोड़कर जाएं.’
कहानी में वो दम नहीं है जो इसे सुपरहिट का तमगा दिला सके
ज्यादातर औडियंस इसे एवरेज फिल्म के तौर पर बौलीवुड फिल्म करार दे रहे हैं. वहीं कुछ फैन्स के अनुसार, ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ में अनन्या पांडे ने जबरदस्त काम किया है और तारा सुतारिया, टाइगर श्रौफ भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन कहानी में वो दम नहीं है जो इसे सुपरहिट का तमगा दिला सके, अगर मेकर्स ने स्टोरी पर ज्यादा काम किया होता तो यह फिल्म और भी अच्छी हो सकती थी।
#SOTY2 movie reviews have started to pour in looks like it has crossed the benchmark of “thrash” cinema.
Watch it on your own risk.#SOTY2review— Ajay Devgn fan (@loyalADfan_) May 10, 2019
बता दें, टाइगर श्रौफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की फिल्म ‘स्टूडेंट फ द ईयर 2’ साल 2012 में रिलीज हुई ‘स्टूडेंट औफ द ईयर’ का सीक्वल है, जिसे खुद करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बौलीवुड में डेब्यू किया था.
Now Watching : #SOTY2
House Full of empty Seats. pic.twitter.com/NygysYc2xn— Burn Them All (@SRKsSquad) May 10, 2019
वहीं इस बार पुनीत मल्होत्रा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने डेब्यू किया है, अब देखना होगा कि ये दोनों एक्ट्रेस बौलीवुड में अपनी जगह बना पाती हैं या…
#SOTY2 spoilers without context#soty2review #SOTY2Review pic.twitter.com/7SXeB6ycPt
— Zaid (@zaiddihunmein) May 10, 2019