बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस लगातार छानबीन कर रही है, जिसके चलते वह अब तक उनकी फैमिली, दोस्त, गर्लफ्रेंड औऱ डौक्टर का बयान दर्ज करवा चुकी हैं. इसी बीच मुंबई पुलिस ने सुशांत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी करीबन 10 घंटे तक पूछताछ की है, जिसमें रिया ने सुशांत के साथ अपने रिश्ते की बात को कबूल किया है. वहीं पुलिस ने डिप्रेशन के एंगल को देखते हुए सुशांत के सुशांत सिंह राजपूत के मनोचिकित्सक केरसी चावड़ा से भी पूछताछ की, जिसमें पता चला कि सुशांत ब्रेकअप के बाद भी अंकिता लोखंडे को अपने दिल से नहीं निकाल पाए थे. आइए आपको बताते हैं क्या कहा सुशांत के डौक्टर ने….
अंकिता से अलग होने का था पछतावा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई पुलिस को दिए गए बयान में केसरी चावड़ा ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत को एक्स-गर्लफ्रेंड और ‘पवित्र रिश्ता’ को-स्टार अंकिता लोखंडे के साथ अलग होने का पछतावा था और वो इसी वजह से काफी परेशान रहने लगे थे. सुशांत ने उन्हें बताया था कि अंकिता से अलग होने के बाद कुछ दिन तक सब कुछ काफी ठीक था और उनकी जिंदगी में कृति सेनॉन आ चुकी थी, लेकिन उनके साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया था.
स्टारकिड को डेट करने से भी टूट गए थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी एक स्टारकिड के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में ऐसी खबरें आई कि मां के कहने पर उस स्टारकिड ने सुशांत से दूरी बना ली थी. इस वजह से भी सुशांत काफी टूट गए थे. सुशांत और स्टारकिड की मुलाकात अपनी फिल्म के सेट पर ही हुई थी.
ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे
मैनेजर के निधन से परेशान थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियन ने भी कुछ वजहों के चलते उनसे दूरी बना ली थी. इसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था. सुशांत ने अपने डॉक्टर से कहा था कि उन्हें नींद नहीं आती है और अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं, जिसके चलते वह शांत अपने डॉक्टर से 3 बार मिले थे.
रिया के व्यवहार से भी परेशान थे सुशांत
डॉक्टर ने पुलिस से ये भी कहा है कि सुशांत रिया चक्रवर्ती के बारे में भी खुलकर बात किया करते थे. उनका कहना है कि रिया और वो एक कॉमन फ्रेंड के चलते मिले थे. पहले रिया वर्सोवा में अपनी एक दोस्त के साथ रहती थी लेकिन बाद में वो सुशांत के घर पर आकर रहने लगी थी. सुशांत रिया के बर्ताव से खुश नहीं थे, जिसके कारण दोनों एक साथ घूमने भी गए लेकिन रिया छोटी-छोटी बातों पर लड़ती रहती थी. रिया चक्रवर्ती नहीं चाहती थी सुशांत अपने रिलेशनशिप से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर करें और अगर वो ऐसा करते थे तो रिया उनसे तुरंत वो पोस्ट डिलीट करने के लिए भी कहती थी. इन बातों से सुशांत और भी परेशान रहने लगे थे.
अंकिता से अलग होने का हुआ पछतावा
ब्रेकअप के बाद असफल रिश्तों ने सुशांत सिंह राजपूत को एहसास दिलाया था कि अंकिता ही एक ऐसी लड़की थी जिन्होंने उनसे सच्चे दिल से प्यार किया था. साथ ही उन्हें यह पछतावा होने लगा था कि वो अंकिता से दूर गए थे. डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि वो बार-बार यही कहते थे कि अंकिता से ब्रेकअप करके उन्होंने बड़ी भूल कर दी है और अक्सर वो अंकिता को याद किया करते थे. वहीं डॉक्टर का ये भी कहना है कि उनका दिमाग बाइपोलर था और वो हर एक चीज को कई एंगल से सोचते थे.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद केस दर्ज होने पर ऐसे फूटा एकता कपूर का गुस्सा
बता दें, रिया चक्रवर्ती ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि सुशांत का घर हांटेड है, जिसके कारण उन्हें आवाजें सुनाई देती है.